Hindi Diwas 2023: Why Hindi Diwas Is Celebrated On 14 September, Send These Messages And Hindi Diwas Wishes To Everyone – Hindi Diwas 2023: जानिए 14 सितंबर के दिन ही क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, सभी को भेजिए ये शुभकामना संदेश
[ad_1]
14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाने की एक वजह है कि इसी दिन साल 1916 में व्यौहार राजेन्द्र सिंह (Beohar Rajendra Simha) का जन्म हुआ था जिन्होंने हिंदी को देवनागरी स्क्रिप्ट में लाने में मुख्य भूमिका निभाई थी. पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर, 1953 में मनाया गया था जब उस समय के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इस दिन को हिंदी दिवस घोषित किया था.
हिंदी दिवस के शुभकामना संदेश | Hindi Diwas Wishes
‘हिंदी के बिना मैं गूंगा हूं’
– महात्मा गांधी
भारतीय साहित्य और संस्कृति को हिंदी की देन बहुत महत्वपूर्ण है’
– संपूर्णानंद
‘हिन्दी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है.’
– सुमित्रानंदन पंत
हिंदी से हिंदुस्तान है
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए
अपना सबकुछ कुर्बान है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

हिंदी है भारत की बिंदी
यह भारत की शान है,
इसके बूते बढ़ रहा है देश
यह हमारे देश की आन, बान और शान है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
जैसे रंगों के मिलने से खिलता है बसंत,
वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हिंदी.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हम सबकी प्यारी
हिंदी मातृभाषा हमारी है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हम सब मिलकर दें सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
जन-जन की हिंदी प्यारी भाषा है,
पूरे भारत की यग आशा है,
इसके बिना जीवन थम जाए,
यह तो जीवन की परिभाषा है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

संस्कृत की एक लाडली बेटी है यह अपनी हिंदी
बहनों को साथ लेकर चलती है यह अपनी हिंदी,
सुंदर, मनोरम, मीठी, मधुर और सरल है यह हिंदी
ओजस्विनी, मनमोहिनी और बड़ी अनूठी है यह हिंदी.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
[ad_2]
Source link