Highest City: दुनिया का सबसे ऊंचा शहर कितनी फीट की ऊंचाई पर बसा, यहां जीवन नहीं इतना आसान

[ad_1]

<p>दुनिया में सबसे ऊंचाई पर कौन सा शहर बसा है? क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं. बता दें कि धरती पर इस जगह को अंतरिक्ष का सबसे करीबी जगह माना जाता है. बता दें कि ये जगह पेरू का ला रिनकोनाडा है. आज हम आपको बताएंगे कि ये कितनी ऊंचाई पर स्थित है और यहां पर लोगों का जीवन कैसा है.&nbsp;</p>
<p><strong>दुनिया का सबसे ऊंचा शहर</strong></p>
<p>बता दें कि ला रिनकोनाडा को दुनिया का सबसे ऊंचा शहर कहा जाता है. यह लगभग 16,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. कहा जाता है कि ये शहर सोने के ढेर पर बसा हुआ है. 16,700 फीट की ऊंचाई पर बसे होने की वजह से इसे अंतर&zwj;िक्ष का सबसे नजदीकी शहर भी कहा जाता है. लेकिन यहां रहना इतना आसान नहीं है.&nbsp;</p>
<p>जानकारी के मुताबिक यह जर्जर बस्ती बर्फ से ढंके पहाड़ों के बीच बसी हुई है. वहीं शहर की ओर जाने वाली सड़क कूड़े के ढेरों से घिरी हुई है, यहां हर जगह कूड़े का समुद्र नजर आता है. मौसम इतना ठंडा है, इसके बावजूद पूरे शहर में केवल तीन गर्म स्नानघर हैं. वहीं यहां के पानी में पारे की मात्रा कई गुना ज्&zwj;यादा है. यही पारा सोना निकालने के ल&zwj;िए इस्&zwj;तेमाल किया जाता है.&nbsp;<br />नहीं मिलती सैलरी</p>
<p>जानकारी के मुताबिक यहां पर काम करने वालों को सैलरी नहीं मिलती है. वे 30 दिन तक बिना पैसों के काम करते हैं और 31वें दिन उन्&zwj;हें खदान से उतना अयस्&zwj;क लेने की अनुमत&zwj;ि होती है. जिसके बाद उसे ये औने पौने दाम पर बेचते हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ला रिनकोनाडा के नीचे सोने की इतनी खदानें हैं क&zwj;ि अगर सारा सोना बाहर आ जाएगा, तो कई देशों की अर्थव्&zwj;यवस्&zwj;था सुधर जाएगी. बता दें कि 20वीं सदी की शुरुआत में इस शहर की खोज सोने के एक खदान के रूप में की गई थी. जिसके बाद ज्यादातर लोग अमीर बनने का सपना देखकर यहां पर बसने चले आए थे. अब यहां 50 हजार से ज्&zwj;यादा लोग रहते हैं, ज&zwj;िनमें से ज्&zwj;यादातर मजदूर हैं, जो सोने की खदानों में काम करते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>ऑक्&zwj;सीजन का स्तर कम</strong></p>
<p>ये शहर ऊंचाई पर होने के कारण यहां पर ऑक्सीजन का स्तर भी बहुत कम है. यहां पर 50 फीसदी ही ऑक्सीजन है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है. कई बार अलग-अलग कारणों से लोगों की जान भी चली जाती है.&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/don-t-you-also-wear-wrinkled-clothes-it-will-harm-the-environment-2684905">क्या आप भी मुसे-तुसे रिंकल वाले कपड़े पहनने में करते हैं आनाकानी? तो पक्का पर्यावरण बिगाड़ रहे हैं आप</a></p>

[ad_2]

Source link

x