Hair-expert-jawed-habib-tells-best-natural-treatment-to-get-rid-of-lice-from-hair Jue Kaise Dur Karen – जावेद हबीब ने बताया जुएं हटाने का अचूक उपाय, बस इस फल के बीज को पीसकर नारियल तेल में मिलाकर लगा लें
[ad_1]

Jawed Habib hair care tips : जावेद हबीब ने कहा इससे सारी जुएं मर जाएंगी.
Table of Contents
खास बातें
- सर्दी में जुएं हो गई हैं.
- हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब बता रहे हैं इलाज.
- एकदम जड़ से साफ हो जाएंगी सारी जुएं.
Jue kaise dur Karen : शरीर के बाकी अंगों की तरह बालों का खास ध्यान रखना भी जरुरी होता है. अगर बालों का सही से ध्यान ना रखा जाए तो जुएं हो जाती हैं. जूं की सबसे ज्यादा समस्या बच्चों को होती है. वह बाहर खेलते हैं जिसकी वजह से उनके बालों में गंदगी हो जाती है और जुएं होने लगती हैं. जुएं अगर सिर में एक बार हो जाएं तो इन्हें निकालना आसान नहीं होता है क्योंकि जब जूं सिर से चिपक जाती है तो वह अंडे दे देती है और जुओं की संख्या सिर में बढ़ती चली जाती है. अगर आपके बच्चे के सिर में भी जुएं हैं तो इसके लिए आज हम आपको घरेलू उपाय बताते हैं जिनकी मदद से जुएं तो खत्म हो ही जाएंगी साथ ही बाल भी अच्छे हो जाएंगे. बालों के एक्सपर्ट भी जुओं के लिए घरेलू उपायों का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने जुएं खत्म करने का एक आसान सा तरीका सोशल मीडिया पर बताया है. जिसे अपनाकर जुएं जड़ से खत्म हो जाएगी.
शरीफे के बीज का करें इस्तेमाल | custard apple seed for get rid of Lice
यह भी पढ़ें
जावेद हबीब ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि शरीफे के बीज को पीसकर पहले इसका पाउडर बना लें. उसके बाद इसे नारियल के तेल में मिला लें. अब इस तेल को सिर धोने से आधे घंटे पहले स्कैल्प पर लगा लें. उसके बाद सिर धो से इससे आपके सिर से जुएं जड़ से खत्म हो जाएंगी. ये करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये आपकी आंखों से दूर रहे. ये बीज आंखों के लिए नुकसानदायक होते हैं.
शरीफे के बीज के अलावा आप प्याज का रस भी जुएं खत्म करने में फायदेमंद होता है. इसके लिए प्याज के रस को बालों में 3-4 घंटों तक लगाकर छोड़ दें. उसके बाद कंघी से जुएं निकालें. इसके बाद आप बालों को शैंपू से धो लें.
Anand Bakshi ने School में पढ़ी कहानी और लिख दिया यह गाना | Bollywood Gold
[ad_2]
Source link