Gurugram: 5 People Vomit Blood After Eating Mouth Freshener In Cafe – गुरुग्राम : कैफे में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद 5 लोगों को खून की उल्टी, दो की हालत गंभीर

[ad_1]

गुरुग्राम : कैफे में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद 5 लोगों को खून की उल्टी, दो की हालत गंभीर

माउथ फ्रेशनर खाने के बाद पीड़ितों को मुंह में जलन महसूस हुई.

खास बातें

  • गुरुग्राम में 5 लोगों को माउथ फ्रेशनर खाने के बाद खून की उल्‍टी
  • लाफोरेस्टा कैफे में इन लोगों ने मुंह में जलन की शिकायत भी की
  • 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और दो की हालत गंभीर है

नई दिल्ली :

गुरुग्राम (Gurugram) के एक कैफे में खाना खाने के बाद कुछ लोगों का माउथ फ्रैशनर खाना बेहद तकलीफदेह साबित हुआ. भोजन के बाद पांच लोगों ने माउथ फ्रेशनर खाया और उसके बाद उन्‍हें खून की उल्‍टी होने लगी. साथ ही इन लोगों ने मुंह में जलन की शिकायत भी की. इन सभी पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों की शिकायत के आधार पर कैफे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

यह भी पढ़ें

[ad_2]

Source link

x