Gopalganj News : 3 साल से चोरी-छिपे मिल रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, गांव वालों ने पकड़कर पंचायत के बाद करवा दी शादी
[ad_1]
गोविंद कुमार/गोपालगंज. प्रेमी युगल का अनोखे तरीके से शादी कर लेने का मामला गोपालगंज से सामने आया है. यहां तीन साल से चोरी-छिपे मिल रहे एक प्रेमी युगल को महापंचायत के समक्ष मंदिर में शादी करनी पड़ी गई. मामला गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत का है.
सरपंच हरिहर सिंह की मौजूदगी में बैठी महापंचायत ने दोनों प्रेमी युगल की शादी कराने के बाद पंचायत छोड़ने का फरमान सुनाया है. महापंचायत के इस फरमान के बाद दोनों प्रेमी युगल सोमवार की शाम गांव छोड़कर चुके हैं. वहीं, इस प्रेमी-युगल की शादी से लेकर महापंचायत के फैसले की सुनवाई का पूरा वीडियो बनाया गया है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
तीन साल से चल रहा था दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव की रिमझिम कुमारी का प्रेम-प्रसंग बरौली थाने के चंदन टोला गांव के लखिन्दर महतो के पुत्र भीम कुमार उर्फ छोटे बाबू के साथ था. दोनों का प्रेम पिछले तीन साल से चल रहा था. दोनों एक-दूसरे के करीब आते गए और प्रेम-प्रसंग शारीरिक संबंध में बदल गया. साल दर साल बीतता गया और दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया.
जब इसकी जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो उसे घर से निकाल दिया. तब युवती अपने प्रेमी के घर चंदन टोला पहुंची और उसे शादी करने का दबाव बनाने लगी. पहले युवक के परिजनों ने मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन लड़की ने किसी की नहीं सुनी और गर्भवती होने की बात करते हुए प्रेमी से शादी करने को लेकर लड़ती रही. इसके बाद मामला पंचायत में पहुंचा था.
हिंदू रीति-रिवाज से करायी गयी शादी
नवादा पंचायत के सरपंच हरिहर सिंह ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के चंदन टोला गांव स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार को प्रेमी युगल की हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करा दी गयी. साथ ही नवादा ग्राम कचहरी ने दोनों को पंचायत से बाहर जाने से संबंधित कागजात देकर विदा कर दिया. सरपंच ने बताया कि मामला पंचायत में आया था, जिसके बाद सभी लोगों से राय ली गयी.
प्रेमी युगल की गतिविधियों को देखते हुए पंचायत से बाहर रहने का फरमान जारी किया गया है. सरपंच ने बताया कि पंचायत से बाहर जाने का फरमान इसलिए जारी किया गया ताकि गांव में ऐसा कदम फिर कोई लड़का या लड़की नहीं उठा सके.
प्रेमी युगल मां-बाप की संपत्ति से भी हुए बेदखल
महापंचायत में प्रेमी युगल की शादी कराने के बाद पंचायत से बाहर निकलने के फरमान से प्रेमी युगल संकट में हैं. पंचायत ने दोनों को मां-बाप की चल-अचल संपत्ति से भी बेदखल रखने का फरमान सुनाया है. बताया जाता है कि अगर परिजन या सगे-संबंधी प्रेमी युगल से संपर्क में रहते हैं और इसकी जानकारी पंचायत को मिलती है तो उनके खिलाफ भी पंचायत कार्रवाई कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा. इससे संबंधित जानकारी प्रेमी युगल के परिजनों को भी महापंचायत में दी गयी है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Gopalganj news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 23:06 IST
[ad_2]
Source link