Goldy Yadav and Kajal Tripathi New Holi Speical Song Holi Khele Avatare Is Release
[ad_1]
Holi Khele Aawatare Out: होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में हर कोई इसकी तैयारी में लग गया है. होली का त्योहार हमेशा ही होली स्पेशल गानों के बिना तो अधूरा ही है. ऐसे में भोजुपरी सिंगर गोल्डी यादव ने होली से पहले होली स्पेशल धमाकेदार गाना ‘होली खेले आवातारे’ रिलीज कर दिया है. इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस लवली काजल रंगों से खेलती नजर आ रही हैं, इस गाने को सुनकर आपका भी थिरकने का मन जरूर करेगा.
काजल त्रिपाठी ने होली अदाओं से जीता फैंस का दिल
इस मस्ती भरे गाने में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी भी होली के रंग में रंगी और अबीर गुलाल से सराबोर खूब होली की मस्ती करते हुए दिख रही हैं और वह अपने पति के होली में आने की बात सुनकर काफी खुश दिख रही हैं. काजल ये ये सोच सोचकर काफी खुश हो रही हैं और अपने सखियों से अपने पिया के आने की बात बता कर खूब नाच और झूम रही हैं. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. होली से पहले ये गाना यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है और ऑडियंस होली से पहले ही होली की मस्ती का लुत्फ उठा रहे हैं.
गाने में होली का का खुमार
इस गाने की बात करें तो यह गाना काफी मज़ेदार फिल्माया गया है, जिसमें होली की खुमार और फगुआ का रंग देखने को मिल रहा है. काजल त्रिपाठी अपने सहेलियों से कहती है कि… ‘फोन कके देनी ह किरिया हो, डाली के रंगवा अबिरिया हो… रहिहैं जे राजा जी भिरिया हो, तबे नु भीजी शरीरिया हो… ट्रेनिया के टिकट कटावातारे, मोर पियवा दिल्ली छोड़ि के होली खेले आवातारे…’गाने को रिलीज होते ही यूट्यूब पर 5 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
गोल्डी यादव ने गाने को दी है आवाज
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘होली खेले आवातारे’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस होली गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज गाकर सबका मन मोह लिया है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना रही है. इस गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं, गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है. वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर, डीओपी गौरव राय, राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं. मिक्स व मास्टर अंकित अहीर, डीआई रोहित सिंह ने किया है. प्रोडक्शन पंकज सोनी का है.
यह भी पढ़ें: Meera Chopra Wedding: कन्यादान के समय इमोशनल हो गई थीं मीरा चोपड़ा, शादी की इनसाइड तस्वीरें आई सामने
[ad_2]
Source link