Ghatasthapana, note the date till Ram Navami, this time Chaitra Navratri should be known for 8 or 9 days. – News18 हिंदी
[ad_1]
दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. राम नवमी पर नवरात्रि का समापन होगा. पंडित पंकज पाठक ने लोकल18 को बताया कि हमारे धर्म ग्रंथों के अनुसार नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा भक्तों के बीच धरती पर निवास करती हैं. साथ ही चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस बार चैत्र नवरात्रि पर माता घोड़े पर सवार होकर आएंगे. जानिए देवी के इस वाहन का क्या संकेत है, चैत्र नवरात्रि 8 या 9 की होगी आइए जानते विस्तार से.
ज्योतिषाचार्य के पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को रात 11:50 मिनट पर शुरू होगी. इसके साथ ही अगले दिन 9 अप्रैल 2024 को रात 08:30 मिनट पर इसका समापन होगा. इसी प्रकार घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 06:02 से सुबह 10:16 मिनिट तक (अवधि- 4 घंटे 14 मिनट) अब इसके साथ कलश स्थापना का अभिजित मुहूर्त सुबह 11:57 मिनिट से दोपहर 12: 48 मिनिट तक (51 मिनट).
चैत्र नवरात्रि 8 या 9 दिन ?
इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत 9 अप्रैल से शुरू होकर इसका समापन 17 अप्रैल को होगा. ऐसे में चैत्र नवरात्रि इस बार पूरे 9 दिन मनाए जाएंगे. इस साल किसी भी तिथि का क्षय नहीं है. हमारे शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में तिथि का घटना अशुभ माना जाता है. लेकिन इस बार पूरे 9 दिन के नवरात्र होना शुभ माना गया है.
घोड़े पर आएंगी माता
इस बार चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन घोड़े पर हो रहा है, लेकिन घोड़े को मां दुर्गा का शुभ वाहन नहीं माना जाता है, ये युद्ध एवं प्राकृतिक आपदाओं का संकेत देता है. साथ ही सत्ता में परिवर्तन होता है. माता रानी के वाहन को शुभ-अशुभ फल का सूचक माना जाता है. इसका प्रकृति से लेकर मानव जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है.
चैत्र नवरात्रि तिथियां
1. पहला दिन:- 9 अप्रैल 2024 प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना मां शैलपुत्री पूजा.
2. दूसरा दिन:- 10 अप्रैल 2024 द्वितीया तिथि मां ब्रह्मचारिणी पूजा.
3. तीसरा दिन:- 11 अप्रैल 2024 तृतीया तिथि मां चंद्रघण्टा पूजा.
4. चौथा दिन:- 12 अप्रैल 2024 चतुर्थी तिथि मां कुष्माण्डा पूजा.
5. पांचवां दिन:- 13 अप्रैल 2024 पंचमी तिथि मां स्कंदमाता पूजा.
6. छठा दिन:- 14 अप्रैल 2024 षष्ठी तिथि मां कात्यायनी पूजा.
7. सांतवां दिन:- 15 अप्रैल 2024 सप्तमी तिथि मां कालरात्रि पूजा.
8. आठवां दिन:- 16 अप्रैल 2024 अष्टमी तिथि मां महागौरी पूजा.
9. नौवां दिन:- 17 अप्रैल 2024 नवमी तिथि मां सिद्धिदात्री पूजा, राम नवमी.
NOTE: इस खबर में दी गई जानकारी, ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात कर लिखी गई है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है. आप इन सभी कार्यों को करने के लिए किसी ज्योतिषाचार्य या पंडित से सलाह जरूर लें.
.
Tags: Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 14:03 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
[ad_2]
Source link