Gadar 2 Box Office Collection Day 38 Gadar 2 Also Became An Option For Fans Not Only Jawan On Weekends This Much Earns On 38th Day
[ad_1]

Gadar 2 Box Office Collection day 38 गदर 2 ने कर ली इतनी कमाई
खास बातें
- Gadar 2 Box Office Collection day 38
- गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 38
- सनी देओल की गदर 2 ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:
Gadar 2 Box Office Collection day 38: जवान की कितनी कमाई हुई? जवान ने गदर 2 से ज्यादा कमाई की? गदर 2 कितना कलेक्शन कर पाई? गदर 2 को क्या पीछे छोड़ देगी जवान? इन सवालों के बीच 38वें दिन भी सनी देओल गदर 2 देखने वाले फैंस मौजूद हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कह रहा है, जो पांच हफ्ते बाद भी लगातार कमाई कर रहा है. चाहे वीकडेज हो या वीकेंड पर जवान ही नहीं गदर 2 भी अच्छा ऑप्शन साबित हो रहा है क्योंकि कलेक्शन 38वें दिन यह कलेक्शन लाख से करोड़ पर पहुंचा है. आइए आपको बताते हैं सनी देओल की दहाड़ 38वें दिन कितनी थी.
यह भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, गदर 2 ने 38वें दिन 1 करोड़ की शुरुआती कमाई की है, जिसके बाद सनी देओल की फिल्म की भारत में कमाई 519.43 करोड़ हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 610.4 करोड़ और वर्ल्डवाइड 675.9 करोड़ फिल्म का कलेक्शन देखने को मिला है.
बता दें, 80 करोड़ के बजट में बनीं 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी रिलीज हुई थी, जिसने भारत में 150.19 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 200 करोड़ पार है, जो कि सुपरहिट कहलाती है. वहीं इन दोनों फिल्मों से एक दिन पहले रिलीज हुई थलाइवा सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर भी 600 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं भारत में यह आंकड़ा का 300 करोड़ हासिल कर लिया है. इसके चलते हाल ही में जश्न मनाते हुए जेलर की टीम नजर आई थी.
[ad_2]
Source link