Friendship Day 2023: Send These Beautiful Friendship Day Wishes, Messages, Quotes And Shayari To Your Friends – Friendship Day: आज फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को भेजिए ये प्यारभरे संदेश, कह दीजिए यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…
[ad_1]

Friendship Day Wishes: ‘दोस्ती की है निभानी तो पड़ेगी’ जैसे खास संदेश आप भी भेज दीजिए अपने यार-दोस्तों को.
Friendship Day 2023: दोस्तों के साथ सबकुछ अच्छा लगता है और दोस्त ना हों तो सब बुरा. आखिर दोस्ती होती भी तो ऐसी है कि एक गिरे तो दूसरा हंसता जरूर है लेकिन अगली बार गिरने से बचा भी लेता है. दोस्तों (Friends) से दिल की बातें कहकर लगता है जैसे हर गम हल्का हो गया है और जब महीने भर दोस्तों से मुलाकात नहीं होती तो जिंदगी उदासीन लगने लगती है. आज इसी दोस्ती का दिन है, आज दोस्तों का दिन है. हर साल 30 जुलाई के दिन इंटरनैशनल फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है. यूनाइटेड नेशंस (UN) ने साल 2011 में 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे के रूप में माना है लेकिन बहुत से देश अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाते हैं. लेकिन, दोस्ती का भला कोई एक ही दिन क्यों हो, जब मन करे तब ही फ्रेंडशिप डे मनाने में क्या हर्ज है. अगर आप भी आज फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर रहे हैं तो यहां कुछ विशेज और मैसेजेस दिए गए हैं जो आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें
चावल के पानी को चेहरे पर लगाते समय रखें इन 7 बातों का ख्याल, त्वचा की चमक देखने लायक होगी
हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेज | Happy Friendship Day Wishes
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से।
हफ़ीज़ होशियारपुरी
बदल सी गयी है अब यह ज़िन्दगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो ज़माने हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !

बिना पंख के उड़ने का ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !
रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर
वो वक्त के साथ परिवार बन गए.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !
खुशियां खरीदने गए थे बाजार में
और मुलाकात दोस्तों से हो गई.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !

नोटों से ज्यादा दोस्त कमाए हैं
सारे ही कमल के हैं, जितने भी बनाये हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !
प्यार खूबसूरत होता है
लेकिन दोस्ती उस से भी कही ज्यादा.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !
एक मित्र आपकी बात को सुनता है,
एक अच्छा दोस्त वह भी सुन लेता है
जो आप नहीं कहते हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !
Featured Video Of The Day
राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान के छात्र अपने डिज़ाइन प्रोजेक्ट में पुराने कपड़ों का करते हैं उपयोग
[ad_2]
Source link