FIR Against 3 Muslim Students For Installing Video Cameras In The Ladies Washroom Bjp Demand Cbi Probe – कर्नाटक: कॉलेज के टॉयलेट में कैमरा लगाने वाली 3 लड़कियों पर केस, BJP ने की CBI जांच की मांग

[ad_1]

ad85e4r mobile phone FIR Against 3 Muslim Students For Installing Video Cameras In The Ladies Washroom Bjp Demand Cbi Probe - कर्नाटक: कॉलेज के टॉयलेट में कैमरा लगाने वाली 3 लड़कियों पर केस, BJP ने की CBI जांच की मांग

इस बीच गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर उडुपी के कॉलेज पहुंची. उन्होंने मामले की जानकारी ली. ठीक इसी वक्त बेंगलुरु और उडुपी में बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद ने सिद्धारमैय्या सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बीजेपी विधायक डॉ. अश्वत्थ नारायण ने कहा, “हम इस मामले की सीबीआई या एनआईए जांच  चाहते है, ताकि सच का पता चल सके और न्याय हो सके.”

क्या है मामला?

मामला उडुपी के एक पैरा-मेडिकल कॉलेज का है. यहां की 3 छात्राओं ने कॉलेज के लेडीज टॉयलेट में मोबाइल फोन कैमरा फिक्स किया. एक दूसरी छात्रा ने ऐसा होते देखा और कॉलेज प्रशासन से इसकी शिकायत की. जानकारी के मुताबिक, कॉलेज प्रशासन ने इस कैमरे से वीडियो डिलीट किया. कैमरा लगाने वाली तीनों छात्राओं को सस्पेंड कर दिया गया. जिस छात्रा ने आपत्ति दर्ज कराई थी, उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाने से मना किया.

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ने किया पोस्ट

इसके बाद एक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि 3 मुस्लिम छात्राओं ने लेडीज टॉयलेट में कैमरा लगाया. इसे रिकॉर्ड हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया. वहीं, पुलिस के मुताबिक वीडियो सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म पर सर्कुलेट नहीं हुआ है.

क्या कहती है पुलिस?

उडुपी DSP एचए मचिंद्रा ने कहा, “ये दावा किया जा रहा है कि टॉयलेट में लगाए गए कैमरे से कई वीडियो शूट किए गए. फिर उन वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया गया. लेकिन हमारी अब तक की जांच के मुताबिक इन दावों में सच्चाई नहीं है. हम भी लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर बनाए हुए हैं. कुछ पुरानी घटनाओं के वीडियो को गलत तरीके से एडिट कर इस केस से जोड़कर सर्कुलेट किया जा रहा है.”

राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहती है बीजेपी-कर्नाटक के गृहमंत्री

इस बीच कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा, “ये एक कॉलेज का मामला है. कॉलेज प्रशासन को हैंडल करने देना चाहिए. ऐसे मामलों के लिए नियम बने हैं. पता नहीं क्यों बीजेपी इसे एक राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहती है.”

वहीं, पुलिस ने हंगामा खड़ा होते देख अब 2 मामले दर्ज किए हैं. एक मामला तीनों लड़कियों के खिलाफ और दूसरा कॉलेज के खिलाफ. फिलहाल जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:-

कर्नाटक टॉयलेट कैमरा कांड का क्या है सच? सरकार पर BJP हमलावर, पुलिस ने दर्ज किया केस

हैदराबाद: 712 करोड़ के चाइनीज फ्रॉड का भंडाफोड़, आतंकी संगठन हिजबुल्लाह से भी कनेक्शन

शेयर ट्रेडिंग फर्म बनाकर दंपति ने की हजार करोड़ की ठगी, पीड़ित पूर्व MLA ने दर्ज कराई FIR

Featured Video Of The Day

वर्ल्ड कप: भारत-पाकिस्तान मैच पर BCCI की बैठक

[ad_2]

Source link

x