Fighter New Poster Of Karan Singh Grover In Deepika Padukone Hrithik Film 

[ad_1]

आठ साल बाद फिल्मों में वापसी करेगा टीवी का ये सुपरस्टार, दीपिका-ऋतिक की फाइटर में बनेगा ताज

करण सिंह ग्रोवर का फाइटर फिल्म से लुक की झलक आई सामने

नई दिल्ली:

Karan Singh Grover Fighter New Poster : टीवी पर भले ही एक्टर्स की किस्मत चमक जाती है. लेकिन बॉलीवुड में आते आते वह फ्लॉप होते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ इस टीवी के सुपरस्टार के साथ हुआ, जो दिल मिल गए, कुबूल है और कसौटी जिंदगी के सीरियल में नजर आए. वह भी टीवी पर सुपरहिट हुई. हालांकि वह कुछ फिल्मों में भी नजर आए. लेकिन इतना छा नहीं पाए. पर अब वह आठ साल बाद ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर में नजर आने वाले हैं, जिसकी पहली झलक सामने आ गई है. 

फाइटर मूवी का नया पोस्ट आया सामने

यह भी पढ़ें

हम बात कर रहे हैं एक्टर करण सिंह ग्रोवर की, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फाइटर फिल्म के लुक की झलक दिखाई है. पोस्टर में करण का लुक देखने लायक है. वहीं पोस्टर में उन्होंने अपने ताज नाम का किरदार की झलक दिखाई है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल, कॉल साइन: ताज, डेजिगनेशन: स्क्वाड्रन पायलट, यूनिट: एयर ड्रेगन, फाइटर फॉरएवर इंडिया, फाइटर ऑन 25 जनवरी.

इस पोस्टर को शेयर करने के बाद करण सिंह ग्रोवर की को स्टार सुरभि ज्योति ने वाह. दीया मिर्जा ने लिखा, इसने मुझे खुश कर दिया है. वहीं फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी की कमेंट में बहार लगा दी है. गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर 25 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है, जिसका हाल ही में टीजर सामने आया था. 

फाइटर के टीजर पर आया शाहरुख खान का रिएक्शन, बोले- ऋतिक-दीपिका से ज़्यादा खूबसूरत केवल एक ही चीज़…



[ad_2]

Source link

x