Fighter Day 7 Box Office Collection Hrithik Roshan Fighter Flight In High Speed Continues Before Weekend On 7th Day

[ad_1]

Fighter Day 7 Box Office Collection: वीकेंड से पहले जारी है फाइटर की ऊंची उड़ान, सातवें दिन की इतनी कमाई

Fighter Day 7 Box Office Collection: फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7

नई दिल्ली:

Fighter Day 7 Box Office Collection: 25 जनवरी को ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फाइटर का कलेक्शन हर दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं फिल्म 150 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई भारत में करने को तैयार है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन बजट की कमाई हासिल करने वाली है. इसी बीच सातवें दिन के कलेक्शन की डिटेल सामने आ गई है, जो कि फैंस को वीकेंड से पहले खुश कर देगी. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, फाइटर ने भारत में ,सातवें दिन 6.35 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि कुल कलेक्शन 140.35 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 230 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि फिल्म का बजट 250 करोड़ का बताया जा रहा है.   

यह भी पढ़ें

छह दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 22.5 करोड़ की ओपनिंग फाइटर ने की थी, जिसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन 39.5 करोड़ तक जा पहुंचा. वहीं तीसरे दिन 27.5 करोड़ फिल्म ने कमाई हासिल की. पांचवे दिन कलेक्शन 29 करोड़ तक रहा. इसके बाद वीकडेज यानी पांचवे दिन सोमवार को कमाई 8 करोड़ पर जा पहुंची. वहीं छठे दिन 7.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. हालांकि वीकेंड से पहले फिल्म यह कलेक्शन 7 दिनों में अच्छी कमाई हासिल कर चुका है. 

गौरतलब है कि इस महीने में यानी जनवरी 2024 में 17 से भी ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, जो अच्छी कमाई करती हई दिख रही है. वहीं गुंटूर कारम और हनुमान के बाद फाइटर बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तरफ बढ़ रही है.

[ad_2]

Source link

x