Exclusive: सेल्फ लव सेल्फिश नहीं होता, महिलाओं के लिए गर्ल गैंग बेहद जरूरी है: दिलनाज ईरानी
[ad_1]
02

News18 Hindi से एक्सक्लूसिव बातचीत में दिलनाज ने बताया कि ‘सुखी’ में उनके किरदार की क्या खासियत है, जिसे देखकर उन्होंने इसे एक्सेप्ट किया. वह बताती हैं, ‘ इस फिल्म में मैं मानसी का किरदार निभा रही हूं जो सुखी की स्कूल फ्रेंड हैं. वह बहुत इंडिपेंडेट हैं,बहुत स्ट्रॉन्ग महिला है. जब ये किरदार मुझे ऑफर हुआ तो मैंने देखा कि ये टिपिकल वुमन एंपावरमेंट वाली फिल्म नहीं है, ना ही वैसा कुछ किरदार है. बल्कि जब मैंने मानसी के किरदार के बारे में सुना कि फिल्म में कितना कुछ अलग करने को है, कितना फन है, फ्रेंडशिप है तो ये सब चीजें देखकर मैंने तुरन्त इस रोल को एक्सेप्ट कर लिया. ‘ (फोटो साभार: Instagram@dilnazirani)
[ad_2]
Source link