Elvish Yadav Manisha Rani And Bebika Dhurve Bashed By Host Salman Khan On Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar – BB OTT 2: वीकेंड का वार पर एल्विश, मनीषा और बेबिका का सलमान खान से सामना, भाईजान का गु्स्सा देख फैंस बोले

[ad_1]

BB OTT 2: वीकेंड का वार पर एल्विश, मनीषा और बेबिका का सलमान खान से सामना, भाईजान का गु्स्सा देख फैंस बोले- होस्ट तो यही हैं

बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड के वार पर एल्विश यादव पर भड़के सलमान खान

नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 का यह हफ्ता काफी धमाकेदार रहा. जहां एक के बाद एक लड़ाई ने फैंस का ध्यान खींचा तो वहीं कई घरवालों के बिहेवियर से लोगों को गुस्सा भी आया. लेकिन हर बार की तरह वीकेंड पर होस्ट सलमान खान ने अपनी डांट से उन कंटेस्टेंट को सबक सिखाया. दरअसल, इस वीकेंड के वार में एल्विश यादव, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे को को सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ा. वहीं शो और सलमान खान के फैंस इस बात से बेहद खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करते दिख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

सलमान खान ने वीकेंड के वार की शुरुआत करते हुए एक क्लिप दिखाई जिसमें एल्विश, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी को बातचीत करते हुए देखा गया. जबकि एल्विश, बेबिका को बुरा-भला कहते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आए. हालांकि उसे बीप कर दिया गया. क्लिप को देखने के बाद होस्ट सलमान खान ने एल्विश को उनकी खराब भाषा के लिए जमकर लताड़ा. वहीं एल्विश अपनी गलती स्वीकार करते हुए नजर आए. 

इतना ही नहीं लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने सवाल उठाया कि क्या फॉलोअर्स होने से वे बिना किसी परिणाम के बारे में सोचे काम करने के लिए आश्वस्त हो जाते हैं. इसी बीच होस्ट ने वीडियो कॉल के जरिए एल्विश को उसकी मां से बात करवाकर सरप्राइज दिया, जिसमें एल्विश इमोशनल होते हुए चेहरा छिपाते हुए नजर आए. 

बिग बॉस ओटीटी 2 का वीकेंड का वार एपिसोड देखने के बाद सलमान खान के फैंस काफी खुश हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर की तारीफ करेत नहीं थक रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि शो में अब पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे, अभिषेक मल्हान, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, मनीषा रानी और जद हदीद हैं, जबकि एल्विश यादव और आशिका भाटिया ने बतौर वाइल्ड कार्ड हाल ही में घर में एंट्री की है. 

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा – क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?

Featured Video Of The Day

इसरो ने श्रीहरिकोटा से 6 उपग्रहों को लेकर PSLV-C56 किया लॉन्च



[ad_2]

Source link

x