Elon Musk X Introduces Job Listing Feature For Verified Users – एलन मस्क के एक्स पर अब जॉब लिस्टिंग की भी सुविधा, करना होगा 82,550 रुपये का भुगतान

[ad_1]

एलन मस्क के 'एक्स' पर अब 'जॉब लिस्टिंग' की भी सुविधा, करना होगा 82,550 रुपये का भुगतान

एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स (ट्विटर) पर नए-नए फीचर शामिल कर रहे हैं. ट्विटर पर एक नया जॉब हायरिंग फीचर वेरिफाइड कंपनियों के लिए शुरू किया गया है. इससे कंपनियों को अपनी प्रोफाइल पर ‘जॉब लिस्टिंग’ करने में मदद मिलेगी. कहा जा रहा है कि ये सुविधा संबंधित कंपनियों को एक्स हायरिंग बीटा पर प्रदर्शित नौकरियों के लिए सही उम्मीदवारों को तलाशने में उपयोगी साबित होगी. 

यह भी पढ़ें

हालांकि, एक्स द्वारा फिलहाल ये फीचर कुछ ही कंपनियों को दिया जा रहा है. इस फीचर को पाने के लिए वेरिफाइड कंपनियों को पहले बीटा प्रोग्राम में शामिल होना होगा. एक्स हायरिंग अकाउंट की ओर से इस बारे में एक पोस्ट शेयर की गई है. 

इस पोस्‍ट में लिखा है,  “एक्स हायरिंग बीटा तक शीघ्र पहुंच को जल्‍द ही अनलॉक करें- विशेष रूप से वेरिफाइड कंपनियों के लिए. अपनी सबसे महत्वपूर्ण भूमिकाओं को यहां प्रदर्शित करें और लाखों प्रासंगिक उम्मीदवारों तक व्यवस्थित रूप से पहुंचें.”

एक्स पर किसी भी कंपनी को वेरिफाइड बैज या गोल्ड चेकमार्क हासिल करने के लिए हर महीने 1,000 डॉलर यानि 82,550 रुपये का भुगतान करना होता है. गोल्ड चेकमार्क मिलने के बाद कंपनियों को एक्स के तमाम फीचर्स और पोस्ट में बेहतर रीच मिलती है. नए फीचर के बाद अब कंपनियां ट्विटर से ही अपने लिए बेस्ट कैंडिडेट चुन सकती हैं. 

ये भी पढ़ें :-

[ad_2]

Source link

x