Electrification Of 806 Km Broad Gauge Line Completed In North-Western Railway This Year – उत्तर-पश्चिम रेलवे में इस साल 806 किलोमीटर ब्राडगेज लाइन का विद्युतीकरण पूरा

[ad_1]

उत्तर-पश्चिम रेलवे में इस साल 806 किलोमीटर ब्राडगेज लाइन का विद्युतीकरण पूरा

जयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे में मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक 806 किलोमीटर रेल पटरी का विद्युतीकरण पूरा कर लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर पर्यावरण अनुकूल रेल संचालन के लिए ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का काम तेज गति से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 में अब तक 806 किलोमीटर ब्राडगेज लाइनों का विद्युतीकरण पूरा किया गया है. अब तक कुल 4772 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण पूरा किया जा चुका है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे है. इस रेलवे पर विद्युतीकरण के कार्य को विगत वर्षों के बजट में प्राथमिकता प्रदान की गई है. इसके अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर 138 जोड़ी रेलसेवाएं विद्युत ट्रैक्शन पर संचालित की जा रही है.

उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 में अब तक कुल 806 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया गया है, जिसमें डीडवाना-डेगाना (63 किलोमीटर), गंगानगर-गजसिंहपुर (68 किलोमीटर), पीपाड़ रोड-मेड़ता रोड (56 किलोमीटर), समदडी-जालौर (57 किलोमीटर), खारवाचांदा-जयसमंद रोड़ (38 किलोमीटर), बाडमेर-गडरा रोड (81 किलोमीटर), पीपाड रोड-राई का बाग (43 किलोमीटर), भीखमखोर-फलौदी (56 किलोमीटर), गडरा रोड-मुनाबाव (39 किलोमीटर) बीकानेर-लालगढ (9 किलोमीटर), लालगढ़-नोखडा (83 किलोमीटर), नोखडा-फलौदी (74 किलोमीटर), मेड़ता रोड़-मेड़ता सिटी (14 किलोमीटर), भीलडी-रानीवाड़ा (71 किलोमीटर) और जयसंमद-डूंगरपुर (53 किलोमीटर) रेलमार्ग शामिल है.

ये भी पढ़ें:- 
“शंकराचार्य एक अलग मत…”: राम मंदिर पर श्री श्री रविशंकर ने कह दी बड़ी बात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

[ad_2]

Source link

x