Elderly Husband Keeping Pics Of His Dead Wife In Wallet Internet Gets Emotional Says True Love Watch Viral Video
[ad_1]

बुजुर्ग पति ने पत्नी के गुज़रने के बाद किया कुछ ऐसा, देखकर नहीं रोक पाएंगे आंसू
दुनिया में माता-पिता के बाद अगर कोई सबसे खूबसूरत और मजबूत रिश्ता होता है, तो वो है प्यार का रिश्ता. जिस रिश्ते में प्यार होता है, उस रिश्ते से बढ़कर दुनिया का दूसरा कोई रिश्ता बड़ा नहीं होता. लेकिन आज के दौर में सच्चा प्यार मिलना बहुत मुश्किल है. आजकल लोगों को प्यार तो हो जाता है और प्यार करने वाला इंसान मिल भी जाता है, लेकिन उस प्यार को निभा पाना और रिश्ते को जोड़कर रख पाना हर किसी के बस की बात नहीं. आजकल तो लोग छोटी-छोटी बातों पर रिश्ता खत्म कर लेते हैं और एक-दूसरे से किसी भी बात पर नाराज़ होकर ब्रेकअप कर लेते हैं. ऐसे में सच्चा प्यार तो अब कम ही देखने को मिलता है. क्योंकि जो रिश्ता टूट गया और जहां प्यार खत्म हो गया वहां सच्चा तो कुछ हो ही नहीं सकता.
यह भी पढ़ें
लेकिन, सोशल मीडिया पर पंजाब के एक बुजुर्ग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग शख्स खाट बना रहे हैं. तभी एक शख्स उनके पास आता है और उनका वीडियो बनाने लगता है. इस दौरान बुजुर्ग अपना बटुआ खोलते हैं और उसमें से अपनी पत्नी की, जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं उनकी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर निकालते हैं. वीडियो बना रहा शख्स उनसे पूछता है कि, ये बेबे की फोटो है, तो बुजुर्ग इस पर हामी भरते हैं. फिर शख्स पूछता है कि बेबे को गए कितने साल हो गए, तो बुजुर्ग कहते हैं कि दो साल हो गए.
देखें Video:
वीडियो पर दिए गए कैप्शन के मुताबिक, बुजुर्ग शख्स कहते हैं कि तुम्हारी बेबे को गुजरे दो साल हो गए. मैं आखिरी सांस तक उसके साथ रहा और अभी भी वो मेरे साथ ही है. यह वीडियो सच्चे प्यार की एक अलग ही तस्वीर पेश करता है. अक्सर लोग अपने घरों में गुजर गए लोगों की बड़ी-बड़ी तस्वीरें दीवार पर लगा देते हैं. लेकिन, किसी के लिए जीवन भर इस तरह से कोई अपना प्यार कम ही दिखा या निभा पाता है. और यही वजह है कि प्यार भरे इस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं और भावुक कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link