Diya Aur Baati Hum Fame Nupur Alankar Left Acting Career Became Sanyasi With Last Post
[ad_1]

सन्यासी बनीं नुपूर अलंकार
नई दिल्ली:
Nupur Alankar ln Spirituality: इन दिनों नई एक्ट्रेसेस की टीवी सीरियल्स और फिल्मों में एंट्री हो रही हैं. लेकिन कुछ हीरोइनें ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहकर सन्यासी बनते हुए नजर आ रही हैं. बीते साल जहां अनुपमा की नंदिनी यानी एक्ट्रेस अनघा भोसले ने एक्टिंग करियर को छोड़कर आध्यात्म की ओर रुख किया था तो वहीं अब दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने 27 साल के करियर को छोड़ सन्यासी बनने का फैसला कर लिया है. वहीं साल 2023 में उन्होंने आखिरी पोस्ट के साथ ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें
शक्तिमान, घर की लक्ष्मी बेटियां, दिया और बाती हम, राजाजी और सावरिया जेसे प्रॉजेक्ट्स में नजर आ चुकीं नुपूर अलंकार पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. उन्होंने मोह माया को त्याग करते हुए 27 साल का करियर छोड़ भगवा रंग ओढ़ कर सन्यासी बन गई हैं.
157 शोज में काम कर चुकीं नुपूर अलंकार पति से भी अलग हो चुकी हैं और भगवान की भक्ति में अपना पूरा वक्त बिताती हैं. एक्ट्रेस ने 14 अगस्त 2023 में वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट किया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा, आखिरी पोस्ट के साथ मैं अपने आपको बाहरी दुनिया की उम्मीदों से खुद को फ्री करती हूं.
गौरतलब है कि दीया और बाती हम में नुपूर अलंकार मारवाड़ी महिला के किरदार में नजर आई थीं, जो सूरज और संध्या को जोड़ती हुई दिखाई दी थीं. हालांकि वह केवल 10-11 एपिसोड के लिए दिखी थीं.
[ad_2]
Source link