Diwali 2023: Diwali Wishes, Diwali Ki Shubhkamnayein, Diwali Images, Diwali Messages, Quotes – Diwali Wishes: दीपों के इस पर्व पर सभी को दीजिए दीपावली की बधाई, भेजिए ये शुभकामना संदेश और कह दीजिए हैप्पी दीवाली
[ad_1]

Diwali Wishes In Hindi: दीवाली पर इस तरह दीजिए सभी को शुभकामनाएं.
Happy Diwali: हर साल कार्तिक मास में दीपावली का पर्व मनाया जाता है. दीवालों साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. दशहरा के 20 दिनों बाद दीपावली मनाई जाती है. इस दिन मान्यतानुसार मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दीवाली के कई दिनों पहले तक घर कों को सजा लिया जाता है. धनतेरस से लेकर भाई दूज तक दीवाली के दीयों से घर जगमगाता है. इस साल 12 नवंबर, रविवार के दिन दीपावली मनाई जाती है. दीवाली के अवसर पर आप अपने सभी परिचितों को, सगे संबंधियों को और मित्रों को दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें
दीवाली की शुभकामनाएं | Diwali Wishes
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दीवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!
झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!

दीपों का ये पावन त्योहार
आपके लिए लाये खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
शुभ दीपावली!
प्यार की बंसी बजे
प्यार की बजे शहनाई,
खुशियों के दीप जले
दुख कभी न ले अंगड़ाई.
शुभ दीपावली!

पल-पल सुनहरे फूल खिलें
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीवाली पर है यही शुभकामना.
शुभ दीपावली!
दीवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई.
शुभ दीपावली!

देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आपके घर में हमेशा
उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सबको
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
शुभ दीपावली!
कामना है कि आपको आप शांति
समृद्धि, खुशी और सफलता मिले.
शुभ दीपावली!
[ad_2]
Source link