Dinesh Lal Yadav and Aamrapali Dubey new song Maroon Color Sadiya release watch on youtube

[ad_1]

Maroon Color Sadiya Release: भोजपुरी गानों को देशभर में पसंद किया जाता है. किसी भी पार्टी में भोजपुरी गाने नहीं बजाए जाएं तो उसे अधूरा ही माना जाता है. आज के दौर में ज्यादातर दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के गाने बजाए जाते हैं. हाल ही में फिल्म फसल का गाना ‘मरून कलर सड़िया’ रिलीज हुआ है जिसमें दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं. इस गाने में उनकी गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वैसे आम्रपाली और दिनेश लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी फिल्मों में सुपरहिट है, जिन्होंने साथ में ढेरों फिल्में की हैं.

15 मार्च को सिनेमाघरों में फिल्म फसल रिलीज होने वाली है उसके पहले फिल्म के कुछ गाने रिलीज हुए. उनमें से एक ‘मरून कलर सड़िया’ भी है जिसे नीलकमल सिंह और कल्पना ने गाया है. गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की लव केमिस्ट्री देखने को मिली है.

‘फसल’ का गाना ‘मरून कलर सड़िया’ हुआ रिलीज

भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ का देसी गाना ‘मरून कलर सड़िया’ का… रिलीज हो गया है. इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में दिनेश लाल किसान बने हैं और आम्रपाली उनकी पत्नी हैं. किसान के लुक में दिनेशलाल यादव निरहुआ सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. वहीं गांव की महिला वाले देसी लुक में आम्रपाली दुबे भी खूबसूरत नजर आ रही हैं. पहले ये गाना सुनिए-

इस गाने को पूरी तरह गांव के ही लोकेशन पर शूट किया गया है, जो इस गाने में चार-चांद लगाने का काम कर रहा है. इसके वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से एक किसान अपनी बीवी की खूबसूरती की तारीफ करता है. फिल्म फसल में दिनेश लाल और आम्रपाली पति-पत्नी बने हैं. उनके इस गाने में दिखने वाली केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है.

इस गाने को भी भोजपुरी की दिग्गज गायिका कल्पना पटवारी और पॉपुलर सिंगर नीलकमल सिंह ने गाया है। इस गाने के बोल प्यारेलाल यादव कवि ने लिखा है वहीं म्यूजिक ओम ओझा ने दिया है. बता दें, फिल्म फसल 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश व बिहार के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सलमान-शाहरुख सहित बॉलीवुड सितारों ने Anant-Radhika को दिए बेहद महंगे गिफ्ट, जानें किसने क्या दिया

[ad_2]

Source link

x