Dharmendra Hema Malini Bollywood Legend Jodi 15 Flop Fims Worked In 35 Film Together
[ad_1]
वीरू बसंती की हिट फ़िल्में
धर्मेंद्र और हेमा ने करीब 35 से ज्यादा फिल्मों में एक दूसरे के साथ काम किया है. हालांकि फिल्मों का आंकड़ा कई जगहों पर अलग अलग बताया गया है. इसमें से 31 फिल्में रिलीज हुई और 20 से ज्यादा फिल्में उस दौर में सुपरहिट साबित हुईं. शराफत, तू हसीं मैं जवान, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, दोस्त, पत्थर और पायल, प्रतिज्ञा, शोले, चरस, ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा, खेल खिलाड़ी का, आजाद, अली बाबा चालीस चोर, भागवत, राजपूत, राज तिलक, जान हथेली पे जैसी फिल्मों ने बॉलीवुड में सुपरहिट होने का दर्जा मिला.
https://www.youtube.com/watch?v=SplgoSbpHF0
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की 15 फिल्में हुई थीं फ्लॉप
रियल लाइफ में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी जितनी हिट थी सिल्वर स्क्रीन पर भी उनकी सुपरहिट जोड़ी को उतना ही प्यार मिला. हालांकि दोनों की 15 फिल्में ऐसी भी थी जो या तो सामान्य कमाई कर पाईं या फिर फ्लॉप साबित हुईं. बहुत कम लोग ही इन दोनों की फ्लॉप फिल्मों का नाम जानते होंगे. उनमे नया जमाना, मां, किनारा, दिल्लगी, दिल का हीरा, आस-पास, दो दिशाएं, द बर्निंग ट्रेन, क्रोधी, सम्राट, रजिया सुल्तान, टेल मी ओ खुदा और वे फिल्में जिनमें ये जोड़ी कम समय तक साथ रही.कहते हैं मुझको राजा,फंडेबाज,मेहरबानी फ्लॉप रहीं.
शोले की शूटिंग में हुआ प्यार
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी केवल शोले में ही एक दूसरे के लिए परफेक्ट नहीं दिखे. इन दोनों ने बहुत सारी हिट फिल्मों में काम किया. उस दौर में हर फिल्म निर्माता इस जोड़ी को एक साथ साइन करने के लिए उतावला रहता था. जहां धर्मेंद्र हैंडसम और अच्छी फिटनेस से भरपूर थे वहीं हेमा अपनी बेपनाह खूबसूरती के लिए पॉपुलर थीं. आपको बता दें कि हेमा से शादी करने से पहले धर्मेंद्र शादीशुदा था लेकिन फिर भी उन्होंने हेमा मालिनी से शादी करने की जिद ठान ली थी. कहते हैं कि फिल्म शोले में शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र को हेमा से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और 1980 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी हुई.
[ad_2]
Source link