Delhi S 4 Best Market To Best Mehandi Artist In Delhi Price | Top 10 Mehndi Artist In Delhi | Mehndi Artist Near Me With Price – करवा चौथ पर सबसे सुंदर हो आपकी मेहंदी तो दिल्ली की इन जगहों पर लगवाने चले जाइए, यहां का हर डिजाइन है कुछ खास
[ad_1]

Karwa Chauth Mehndi Design: दिल्ली की इन जगहों पर लगती है सबसे बेहतरीन मेंहदी.
Table of Contents
खास बातें
- करवा चौथ में दिखना है सबसे खूबसूरत.
- तो इन मेहंदी डिजाइन को ट्राई कीजिए.
- दिल्ली की इन जगहों ओर लगाई जाती है सबसे यूनिक मेहंदी.
Mehndi Artist Delhi: मेहंदी के बिना सुहागिन महिलाओं का श्रृंगार अधूरा है. खास तौर पर जब बात करवा चौथ (karwa chauth) की हो. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार (karwa chauth mehndi design) कर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं. ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि मेहंदी का डिजाइन भी उस हिसाब से चुना जाए जो आपके श्रृंगार में चार चांद लगा दें. और अगर आप दिल्ली की रहने वाली हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि यहां आप जानेंगे कि दिल्ली में किन-किन जगहों (mehndi artist near me) पर जाकर आप सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लगवा सकती हैं. तो बिना देर किए जान लीजिए उन जगहों का नाम और बनाइए अपने इस करवा चौथ को और भी खास.
100 साल तक जीना है तो आज से ये 3 चीजें खाना छोड़ दीजिए, फिर हर कोई पूछेगा आपकी उम्र का राज
दिल्ली में सबसे अच्छी मेहंदी कहां लगाई जाती है | 4 Best market in Delhi where you can find best Mehndi Artist
तिलक नगर मार्केट

यह भी पढ़ें
अगर आप तिलक नगर के आसपास रहते हैं तो तिलक नगर मार्केट में आप मेहंदी लगवा सकते हैं. यहां आपको मेहंदी के कई वैराइटीज देखने को मिलेंगे चाहे वह दुल्हन मेहंदी हो या फिर स्टाइलिश मेहंदी.
सेंट्रल मार्केट, लाजपत नगर
सेंट्रल नगर में भी आपको कई मेहंदी आर्टिस्ट मिल जाएंगे. खास बात यह है कि यहां आपको कम खर्चे में बेस्ट मेहंदी लग जाएगी.यहां मेहंदी की कीमत 2500 से लेकर 400 रुपए एक हाथ लगाई जाती है.
उत्तम नगर, आर्य समाज रोड

यहां आप जब भी जाएं आपको बेस्ट मेहंदी आर्टिस्ट मिल जाएंगे. तो अगर आप उत्तम नगर में रहते हैं तो आर्य समाज रोड के पास जाकर स्टाइलिश मेहंदी लगवा सकते हैं.
कमला नगर
जो लोग दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास रहते हैं उनके लिए कमला नगर सबसे अच्छे जगहों में से एक है. यहां आपको अरबी से लेकर मुगलई मेहंदी तक के डिजाइन आर्टिस्ट मिल जाएंगे. तो अगर आपको स्टाइलिश मेहंदी लगाने का शौक है तो यहां जरूर जाएं.
(प्रस्तुति – रौशनी सिंह)
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
[ad_2]
Source link