Delhi Police On Alert After Input From Intelligence Agencies Amid Israel-Hamas War
[ad_1]
देश की राजधानी दिल्ली आज हाई अलर्ट पर है. दरअसल, खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अलर्ट भेजा है. जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को दिल्ली के अलावा कुछ शहरों को लेकर इनपुट मिला है. जिसके मद्देनजर जुम्मे की नमाज के दौरान दिल्ली के सभी जिले के अधिकारी भारी फोर्स के साथ सड़कों मौजूद रहेंगे.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
इजरायल-हमास के बीच चल रहे वॉर (Israel-Hamas war) को देखते हुए खुफिया एजेंसियों को कई इनपुट मिले हैं. जिसके मुताबिक, दिल्ली समेत कुछ शहरों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है .
दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर बढ़ाई सुरक्षा
इसके पहले ही दिल्ली पुलिस ने इजराइल एंबेसी समेत यहूदियों से जुड़े तमाम इंस्टालेशन और यहूदियों के धार्मिक स्थल पर सुरक्षा बढ़ाई हुई है. इन जगहों पर भी पुलिस की भारी तैनाती होगी.
इजरायल में फंसे 212 भारतीय स्वदेश लौटे
बता दें कि भारत ने इजरायल में फंसे अपने नागरिकों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) शुरू किया है. इसके तहत आज पहली फ्लाइट इज़रायल के तेल अवीव एयरपोर्ट से चलकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, जिसमें 212 भारतीय स्वदेश लौटे हैं. एक अनुमान के अनुसार, इजरायल में जारी युद्ध में 18 हजार के लगभग भारतीय फंसे हैं, जिन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
भारत इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ खड़ा है: पीएम
हमास के द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में भारत ने खुलकर इजरायल का समर्थन किया है. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने फोन पर बात की थी. इस दरान नेतन्याहू ने PM मोदी को जंग के बारे में पूरी जानकारी दी. वही, पीएम मोदी ने भरोसा दिलाते हुए कहा- “भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ हैं. हम हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं.”
[ad_2]
Source link