Delhi Metro: रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो की खास तैयारी, यात्रियों के लिए बढ़ाई गई ये सुविधाएं
[ad_1]
रिया पांडे/दिल्ली: रक्षाबंधन की तैयारी पूरे देश में जोरों पर चल रही है. वहीं दिल्ली मेट्रो ने भी रक्षाबंधन के लिए कमर कस ली है. 30 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर DMRC ने भारी भीड़ से निपटने के लिए एक खास तैयारी की है. बता दें कि DMRC ने हर स्टेशन पर एक्स्ट्रा मैन पावर का इंतजाम किया है.
वहीं ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी और टाइमिंग को लेकर भी खास इंतजाम किए हैं. साथ ही दिल्ली मेट्रो ने अतिरिक्त टिकट काउंटर भी संचालित करने का फैसला लिया है. बता दें कि पिछले साल राखी के दिन दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ रहने का अनुभव रहा है, इसलिए इस साल दिल्ली मेट्रो ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है.
कल सामान्य से 106 ट्रिप अधिक चलेंगी मेट्रो ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने अपनी ऑफिशियल एक्स हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है. DMRC ने लिखा कि 30 अगस्त 2023 को राखी के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो अपने कॉरिडोर पर लगभग 106 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चलाएगी. वहीं जरूरत पड़ी तो भीड़ को कम करने के लिए अतिरिक्त ट्रेनें भी स्टैंडबाई मोड में रखी जाएंगी, ताकि उन्हें तुरंत सेवा में शामिल किया जा सके.
[ad_2]
Source link