Delhi Flood LIVE Update: दिल्‍ली में घट सकता है यमुना का जल स्‍तर, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

[ad_1]

delhi water supply close 1 Delhi Flood LIVE Update: दिल्‍ली में घट सकता है यमुना का जल स्‍तर, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

अधिक पढ़ें

दिल्ली में बाढ़ के चलते हालात गंभीर होते जा रहे हैं. कश्मीरी गेट, वजीराबाद, मयूर विहार, निगमबोध, आईटीओ के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस आया है. इसके चलते रिहायशी इलाके भी जलमग्न हो गए हैं. साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या शुरू हो गई है. दिल्ली के सराये काले खा और शास्त्री पार्क के तरफ भारी जाम लगा हुआ है. कई जगहों पर रूट डायवर्ट किया गया है. वहीं मेट्रो सेवा भी प्रभावित हो रही है. यमुना नदी पर बने मेट्रो पुल से मेट्रो ट्रेन 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रही हैं. वही ंतीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बंद करने का फैसला किया गया है.

यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के कश्मीरी गेट के साथ-साथ मयूर विहार सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. गुरुवार की सुबह यमुना नदी का जलस्तर 208.8 मीटर के पास पहुंच गया है. इससे पहले 1978 में नदी का जलस्तर 207.49 मीटर दर्ज किया गया था. निचले इलाकों से अभी तक 16 हजार लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल आज डीडीएमए के साथ बैठक भी करने वाले हैं. बता दें कि उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश ने जमकर कहर मचाया है. दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी नदियां जलमग्न हो चुकी हैं, जिसके चलते बाढ़ की समस्या शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है.

उत्तर भारत में अधिकारी फंसे हुए पर्यटकों को बचाने, मुख्य सड़कों पर वाहनों का आवागमन बहाल करने और बाढ़ के पानी को घुसने से रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. बीजेपी नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिले का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लिया. लगातार बारिश, ग्लेशियर टूटने और बादल फटने के चलते पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का संकट गहरा गया है. बुधवार रात को वाटर लेवल 208 मीटर के पास चला गया. इससे पूर्व साल 1978 में आखिरी बार यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर पहुंचा था. वहीं पहाड़ी राज्यों में खासतौर पर हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जनकर तबाही मचाई है.

मौसम विभाग ने अभी भी अचानक बाढ़ और मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड के कई जिलों में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश के चलते नदियां-नाले उफान पर हैं. निचले इलाके जलमग्न हो चुके हैं, जिसके चलते वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. इस पूरे हफ्ते दिल्ली और यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी है.

[ad_2]

Source link

x