Deepika Singh Dance In Front Of Madhuri Dixit Users First Time Appreciate Watch Video – दीपिका सिंह ने माधुरी दीक्षित के गाने पर उन्हीं के सामने किया ऐसा डांस, पहली बार यूजर्स ने की तारीफ, बोले
[ad_1]

दीपिका सिंह ने माधुरी के सामने किया डांस
नई दिल्ली:
पॉपुलर सीरियल ‘दीया और बाती’ से घर-घर में संध्या बनकर पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने हाल ही में सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ से छोटे पर्दे फिर से वापसी की है. एक लंबे ब्रेक के बाद दीपिका फिर से टीवी पर लौटीं हैं. बीते दिनों दीपिका अपने इस शो के प्रमोशन के लिए डांस रियलिटी शो डांस दीवाने के सेट पर पहुंची. दीपिका ने यहां एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के सामने उनके ही सुपरहिट गाने पर डांस किया, जिसे देख धक-धक गर्ल काफी इंप्रेस हुईं.
यह भी पढ़ें
‘मंगल’ वाले लुक में दिखीं दीपिका
दीपिका सिंह शो मंगल लक्ष्मी में मंगल नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं. इस शो का प्रमोशन करने जब वह डांस दीवाने के सेट पर पहुंची तो अपने सीरियल वाले लुक में ही नजर आईं. पीले रंग की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ लाल ब्लाउज पहने दीपिका ठीक उसी अंदाज में दिखीं, जिस तरह वह सीरियल मंगल लक्ष्मी में दिखती हैं. दीपिका ने माधुरी दीक्षित के सामने उनके सुपरहिट गाने ‘आचा नच ले’ पर डांस किया. दीपिका ने माधुरी के डांस स्टेप्स फॉलो किए.
माधुरी ने बजाई तालियां
दीपिका के डांस को देख माधुरी दीक्षित काफी खुश नजर आती हैं और ताली बजा कर दीपिका का हौसला भी बढ़ाती हैं. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देख फैंस भी दीपिका के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि दीपिका यहां अच्छा डांस कर रही हैं, लेकिन उनके रील्स में वह शायद जानबूझ कर बुरा नाचती हैं. एक यूजर ने लिखा, यहां पर तो अच्छा डांस कर रही है. टिकटॉक पर क्या हो जाता है. दूसरे ने लिखा, ये रील्स पर जानबूझकर गंदा डांस करती ताकि ज्यादा लोग देखें.
[ad_2]
Source link