DeepFake का शिकार हुए बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत, वायरल MMS पर बोले- निर्दोष साबित होने तक नहीं लडूंगा कोई चुनाव
[ad_1]
हाइलाइट्स
बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत का एक MMS वायरल हो गया
उपेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने दुबारा प्रत्याशी बनाया है
बाराबंकी. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होते ही बाराबंकी जिले में उस वक्त भूचाल आ गया जब सांसद उपेंद्र सिंह रावत का एक MMS वायरल हो गया. उपेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने दुबारा से अपना प्रत्याशी बनाया है. वायरल वीडियो में कथित तौर पर दिखाया गया है कि वे एक विदेशी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में हैं. हालांकि इस पूरे प्रकरण में सांसद के द्वारा FIR भी दर्ज करवा दी गई है.
वायरल वीडियो के बाद बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आयी है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने सफाई देते हुए लिखा, ” मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है, इसके संदर्भ में मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवायी जाये. जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लडूंगा.”
इससे पहले सांसद के निजी प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत की तरफ से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. सांसद ने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने के लिए विरोधियोंकी साजिश है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा हो जाएगा.
.
Tags: Barabanki News, UP latest news
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 16:25 IST
[ad_2]
Source link