Damoh News: मुंबई में मिलीं दमोह से लापता हुईं 4 छात्राएं, नहीं बताया क्‍यों भागीं थीं घर से?

[ad_1]

दमोह. कॉलेज में किताबें वापस करने का कहकर निकलीं 4 छात्राओं के लापता हो जाने से हड़कंप मच गया था, लेकिन इन सभी को सकुशल मुंबई रेलवे स्‍टेशन पर जीआरपी ने बरामद कर लिया है. मुंबई जीआरपी से सूचना मिलने के बाद दमोह पुलिस की एक टीम रवाना हो गई है और संभवत: बुधवार को चारों लड़कियों को लेकर आ जाएगी. दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि लड़कियों के मिल जाने से राहत मिली है, उनकी तलाश में कॉलेज से लेकर अन्‍य सभी संभावित ठिकानों पर तलाश की गई थी. हालांकि एक लड़की ने अपने परिवार से संपर्क किया था और उसके बाद मुंबई जीआरपी ने उन्‍हें रेलवे स्‍टेशन पर बरामद कर लिया.

दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि दो सगी बहनों के साथ कुल 4 छात्राओं के लापता हो जाने से परिवार वाले सदमे में थे. ये सभी लड़कियां कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर में पढ़तीं हैं और परिवार वालों को किताबें जमा करने की बात कहकर घर से निकलीं थीं. छात्राएं सीता नगर और बिजोरी गांव की रहने वाली हैं. इनके परिजनों ने पुलिस को लापता होने की सूचना दी थी. ये सभी कॉलेज नहीं पहुंचीं और ट्रेन में बैठकर मुंबई चलीं गईं थीं. पुलिस ने रात को कॉलेज खुलवाकर उनकी तलाश की थी.

FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 20:47 IST

[ad_2]

Source link

x