Continuation Of Heavy Rains Stopped In North India, IMD Expressed Forecast For Delhi; Flood In Yamuna – उत्तर भारत में भारी बारिश का सिलसिला थमा, दिल्ली के लिए IMD ने जताया पूर्वानुमान; यमुना उफान पर
[ad_1]
देश के उत्तरी भूभाग में पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश ने कहर बरसाया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पंजाब और हरियाणा में वर्षा से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कहा कि राज्य के कसोल में फंसे कम से कम दो हजार पर्यटकों को निकाल लिया गया और भूस्खलन व बाढ़ की वजह से लाहौल में फंसे 300 से ज्यादा पर्यटक वाहन अपने-अपने गंतव्य स्थलों के लिए रवाना हो गए हैं.
उत्तराखंड में नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
उत्तराखंड में राहत और बचाव के कार्य जारी हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है – प्रदेश के विभिन्न स्थानों एवं हिमाचल प्रदेश में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की सहायता के लिए हमारी सरकार ने आपदा राहत नम्बर जारी किए हैं. किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- 9411112985, 01352717380, 01352712685 इसके अतिरिक्त व्हाट्सऐप नंबर- 9411112780 पर भी मैसेज कर सकते हैं.
धामी ने कहा है कि, प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत मेरा समस्त प्रदेशवासियों एवं तीर्थ यात्रियों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें. राज्य आपदा कंट्रोल रूम में 24 घटें सभी जनपदों से सड़क मार्ग एवं बारिश की स्थिति के बारे में स्वयं जानकारी ले रहा हूं. समस्त जनपदों में जिला प्रशासन एवं SDRF को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.
यमुना में जलस्तर सार्वकालिक उच्च स्तर पर
दिल्ली में यमुना नदी में बाढ़ आई है. यमुना में बांधों से पानी छोड़ने के कारण इसका जलस्तर बढ़ गया है. सरकारी एजेंसियों के मुताबिक, दिल्ली में यमुना 1978 के अपने सबसे उच्च स्तर 207.49 मीटर को पार करते हुए बुधवार को 207.55 मीटर के स्तर तक पहुंच गई. दिल्ली में पिछले तीन दिनों में यमुना का जल स्तर बहुत तेजी से बढ़ा है.
यमुना का जलस्तर रविवार को 203.14 मीटर था, जो सोमवार को शाम पांच बजे तक 205.4 मीटर हो गया. यमुना के 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार करने का पूर्वानुमान 18 घंटे पहले ही पूरा हो गया. दिल्ली पुलिस ने बाढ़ संभावित इलाकों में चार और उससे ज्यादा लोगों के जमा होने और समूहों में जन गतिविधियों को रोकने के लिए आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 144 लागू कर दी है.
दिल्ली सरकार के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस को बताया कि राज्य सरकार बाढ़ के हालात से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हम हालात पर नजर रखे हुए हैं और सभी संभावित कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यमुना का जलस्तर बढ़ने पर हालात को काबू करने के लिए निचले इलाकों में तटबंधों का निर्माण किया जा रहा है ताकि राजधानी के दूसरे हिस्सों में बाढ़ के पानी को घुसने से रोका जा सके. निचले इलाकों में रह रहे लोगों को ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है और बचाव व राहत कार्य के लिए 45 नौकाएं तैनात की गई हैं.
केजरीवाल ने किया केंद्र सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना के अब तक के रिकॉर्ड जलस्तर के मद्दनेजर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि राजधानी में बाढ़ की खबर दुनिया के लिए अच्छा संदेश नहीं है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालात जल्द सुधरने की संभावना नजर नहीं आ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शहर में बुधवार को हल्की से सामान्य बारिश और अगले चार से पांच दिनों तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी ने कहा है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. उसके बाद बारिश में कमी आएगी.
यह भी पढ़ें-
कोटा में भारी बारिश के चलते अलर्ट मोड पर एनडीआरएफ की टीमें
उत्तराखंड में भारी बारिश से अगले 5 दिन राहत नहीं, यात्राएं रोकी गईं, हिमाचल-दिल्ली में भी हालात खराब
[ad_2]
Source link