Congress Appeals To People, Organizations And Movements To Join Bharat Jodo Nyay Yatra – कांग्रेस ने लोगों, संगठनों और आंदोलनों से भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील की
[ad_1]
उन्होंने कहा, ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा हर भारतीय के लिए आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक न्याय के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाले जाने वाला कांग्रेस पार्टी का अभियान है.”
जयराम रमेश ने कहा कि देशभर में करोड़ों नागरिक, लाखों संगठन और हजारों आंदोलन ऐसे हैं जो जमीनी स्तर पर न्याय के लिए लड़ते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘वे रोजाना युवाओं के लिए बेहतर अवसर, महिलाओं को सशक्त बनाने, मजदूरों और किसानों के लिए, दलित, आदिवासियों तथा पिछड़े समुदायों और कई अनेक वंचित वर्गों एवं समूहों को समान अधिकार दिलाने के लिए काम करते हैं.”
भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रत्येक भारतीय के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के लिए @RahulGandhi के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का अभियान है।
देश भर में करोड़ों नागरिक, लाखों संगठन और हज़ारों ऐसे आंदोलन हैं जो ज़मीनी स्तर पर न्याय के लिए लड़ाई लड़ते हैं। वे हर दिन युवाओं को…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 7, 2024
14 जनवरी से होगी शुरू
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पार्टी न्याय के लिए और बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए खड़े सभी लोगों, प्रत्येक सामाजिक संगठन और सभी आंदोलनों को मणिपुर से मुंबई तक निकलने वाली और 14 जनवरी से शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करती है.
6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यात्रा
जयराम रमेश ने कहा, ‘‘हम सब मिलकर प्रत्येक भारतीय को न्याय दिलाने के संविधान के वादे की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करें. न्याय का हक मिलने तक.” यात्रा का समापन 20 या 21 मार्च को होगा और यह 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर समारोह : कर्नाटक में हिंदू श्रद्धालुओं को लुभाने में जुटीं BJP और कांग्रेस
ये भी पढ़ें- “न्यूजीलैंड जाने की जरूरत नहीं, लक्षद्वीप में सब कुछ है”: केंद्रीय मंत्री
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
[ad_2]
Source link