CM Arvind Kejriwal On ED And LG Comment – ये एक राजनीतिक षड्यंत्र, जनता इसका जवाब देगी : LG की टिप्पणी पर अरविंद केजरीवाल का जवाब
[ad_1]
दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ED रिमांड आज खत्म हो रही है. सूत्रों के अनुसार ED सीएम अरविंद केजरीवाल की और रिमांड की मांग कर सकती है. इन सब के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल का एक बड़ा बयान आया है. कोर्ट पहुंचने पर जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि उपराज्यपाल कह रहे हैं कि आप जेल के अंदर से सरकार नहीं चला सकते. इसपर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है, और आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूरी देगी.
केजरीवाल की पत्नी ने किया था बड़ा दावा
यह भी पढ़ें
बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में आज अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश हुई. इस पेशी से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने दावा किया था कि केजरीवाल आज कोर्ट में इस पूरे मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा करने वाले हैं. सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि सीएम कोर्ट में पेशी के दौरान बताएंगे कि आखिर इस पूरे मामले की पीछे की सच्चाई क्या है.
हाईकोर्ट से भी नहीं मिली है राहत
गौरतलब है कि दिल्ली के शराब नीति केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी. केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड पर भेजे जाने के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी थी. इस मामले पर अब 3 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी. कोर्ट ने 2 अप्रैल तक ED को जवाब दाखिल करने को कहा है. 28 मार्च को केजरीवाल की ED कस्टडी खत्म हो रही है. ऐसे में ED गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल को पेश करेगी. वहीं, केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
[ad_2]
Source link