China Issuing Stapled Visas To Players From Arunachal Pradesh Is Not Acceptable: India – चीन का अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को स्टेपल वीजा जारी करना मंजूर नहीं : भारत

[ad_1]

eh2umj1g india china border arunachal China Issuing Stapled Visas To Players From Arunachal Pradesh Is Not Acceptable: India - चीन का अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को स्टेपल वीजा जारी करना मंजूर नहीं : भारत

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

भारत ने चीन के अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों को नत्थी वीजा जारी कर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे “अस्वीकार्य” बताया है. भारत ने कहा है कि वह इस तरह की कार्रवाइयों पर “उचित प्रतिक्रिया” देने का अधिकार सुरक्षित रखता है. 

यह भी पढ़ें

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज कहा कि भारत पहले ही इस मामले पर चीनी पक्ष के समक्ष अपना ”कड़ा विरोध” दर्ज करा चुका है.

अरिंदम बागची ने कहा कि यह सरकार के संज्ञान में आया है कि ऐसे कुछ भारतीय नागरिकों को स्टेपल वीजा जारी किया गया था, जिन्हें चीन में एक अंतरराष्ट्रीय खेल के आयोजन में देश का प्रतिनिधित्व करना था.

अरिंदम बागची ने कहा, “यह अस्वीकार्य है और हमने चीनी पक्ष के साथ इस मामले पर अपनी लगातार स्थिति दोहराते हुए अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है. भारत इस तरह की कार्रवाइयों पर उचित प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है.”

बागची ने एक मीडिया ब्रीफिंग में यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या अरुणाचल प्रदेश के कई खिलाड़ियों को स्टेपल वीजा जारी किए गए थे.

बागची ने कहा, “हमारी दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति यह है कि वैध भारतीय पासपोर्ट रखने वाले भारतीय नागरिकों के लिए वीजा व्यवस्था में डोमेसाइल या जातीयता के आधार पर कोई भेदभाव या बांटने वाला व्यवहार नहीं होना चाहिए.”

Featured Video Of The Day

ED प्रमुख संजय मिश्रा के कार्यकाल को 15 सितंबर तक बढ़ाने को SC ने दी मंजूरी

[ad_2]

Source link

x