Children Risked Their Lives To Save The Dog Watch Heartwarming Video Goes Viral – बेजुबान जानवर को बचाने के लिए बच्चों ने लगाई जान की बाजी, लोग बोले
[ad_1]
कई बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो बड़ों के लिए भी एक सबक बन जाता है और लगता है कि, हर किसी को उनसे सीखने की जरूरत है. दो ऐसे ही दिलेर बच्चों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इन निडर बच्चों ने एक बेजुबान जानवर की जान बचा कर इंसानियत की मिसाल पेश की है. वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद हर कोई इन बहादुर बच्चों की तारीफ कर रहा है.
जांबाजों ने बचाई बेजुबान की जान
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो छोटे लड़के एक लाचार कुत्ते को बचाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते. रास्ते पर कमर तक बह रहे पानी में वह कुत्ते को बचाने के लिए पहुंच जाते हैं. पानी की वजह से कुत्ता अपनी जान बचाने के लिए सड़क किनारे बनी बाउंड्री पर छिपा नजर आता है. पानी की धार से जूझते हुए बच्चे उस तक पहुंचते हैं और फिर कुत्ते को रेस्क्यू करते हैं. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘सुपर हीरो. हर माता-पिता को बच्चों को यह मार्गदर्शन करना चाहिए कि, बेजुबान जानवरों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए.’
यहां देखें वीडियो
सिंगर नेहा भसीन ने भी की तारीफ
3 मई को इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से वीडियो पर 13 लाख से अधिक लाइक्स आए हैं और लोग कमेंट कर इन जांबाज बच्चों की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए सिंगर नेहा भसीन ने लिखा, ‘ओह प्यारे बच्चों, भगवान आपका भला करे.’ वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये सच्चे हीरो हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘गोल्डन हार्ट वाले दो बच्चे.’ जबकि तीसरे ने लिखा, ‘बच्चे भगवान का रूप होते हैं, सुना था….आज देख भी लिया.’
ये भी देखें- रेखा से पैपराजी ने सोलो पोज देने के लिए कहा, तो मिला ये जवाब
[ad_2]
Source link