Chaitra Navratri, do this remedy, Rahu Ketu, Shanidev, effect will be less, you will get financial benefits. – News18 हिंदी
[ad_1]
दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. इस समय चैत्र नवरात्रि चल रही है. नवरात्रि के समय नौ दिनों तक माता दुर्गा की नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. माता के भक्त 9 दिनों तक माता की भक्ति भाव से पूजन अर्चना करते हैं. देवी माता की पूजा करने से शारीरिक शांति के साथ मानसिक शांति की भी प्राप्त होती है
ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक ने लोकल 18 से कहा कि इस चैत्र नवरात्रि में राहु केतु और शनि के बुरे प्रभावों से बचाना है. कुछ आसान उपाय करने होंगे. जिन्हें करने से इनके दुष्प्रभाव को काम किया जा सकता है. आईए जानते हैं राहु केतु और शनि के प्रभाव को कम करने के लिए क्या उपाय करने होंगे. जिससे सुख समृद्धि के साथ धन लाभ हो.
राहु केतु और शनिदेव को शांत करने के आसान उपाय
ज्योतिषाचार्य के अनुसार जिस व्यक्ति पर राहु केतु और शनिदेव का दुष्प्रभाव चल रहा है, उस व्यक्ति को इस चैत्र नवरात्रि में चांदी का एक हाथी खरीद कर उसे अपने पूजा घर में रख दें. ऐसा करने से राहु केतु के बुरे प्रभाव कम होने लगते हैं. साथ ही राहु का असर कैरियर भौतिक सुख और मानसिकता पर होता है.आप ऐसा उपाय करते हैं तो आपको भौतिक सुख और करियर में उन्नति की प्राप्ति होगी. ऐसा करना इस समय में उत्तम माना गया है.
भगवान शिव को करें लौंग अर्पित
चैत्र नवरात्रि के दौरान, राहु, केतु और शनि के प्रभावों से बचने के लिए भगवान शिव को लौंग अर्पित करनी चाहिए. यह मात्र एक छोटा सा उपाय है. इसको करने से राहु और केतु को शांत किया जा सकता है. इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ करके भी राहु केतु के दोष को कम किया जा सकता है. आप नवरात्रि के दिनों मेराहु केतु को शांत करने के लिए सुबह स्नान करके हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं. यह उपाय करने से आपके जीवन में स्थिरता की प्राप्ति होगी.
शिव की उपासना करने से शनि के बुरे प्रभाव होते है कम
शनि देव के प्रभाव को कम करने के लिए उपायजिस व्यक्ति के ऊपर शनि देव की साडेसाती या ढैय्या का प्रभाव है. ऐसे व्यक्ति को भगवान शिव की उपासना करना चाहिए. इस समय भगवान शिव की उपासना करने से शनि देव के बुरे प्रभाव कम होते हैं. शनि देव को भगवान शिव का परम भक्त माना जाता है. भगवान शिव की उपासना करने से शनि देव की महादशा से गुजर रहे व्यक्ति के लिए यह उपाय बहुत ही कारगर साबित होगा. इसके साथ ही इन नवरात्रि के दिनों मे अपने सामर्थ्य के अनुसार जो जरूरतमंद लोग हैं, उनकी मदद कीजिए. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. शुभ फल प्रदान करते हैं. इसके साथ ही नवरात्रि में माता चंद्रघंटा और ब्रह्मचारिणी की विधि विधान पूर्वक पूजा करने से राहु केतु के बुरे प्रभाव काम होते हैं. नवरात्रि के समय में लाल कपड़े में पांच कौड़ियों को रखकर इसे घर की तिजौरी या धन के स्थान पर रख दें. इस उपाय से शनि राहु केतु की वजह से व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वह दूर हो जाएगा.
.
Tags: Astrology, Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 13:06 IST
[ad_2]
Source link