CBSE Has Now Given Its Clarification On Dating And Relationship Chapter In A Book Of Class 9, This Chapter Is Not In Our Syllabus. – CBSE ने दी 9वीं की एक किताब में डेटिंग और रिलेशनशिप चैप्टर पर अब अपनी सफाई, हमारे सिलेबस में नहीं है ये चैप्टर

[ad_1]

CBSE ने दी 9वीं की एक किताब में 'डेटिंग और रिलेशनशिप चैप्टर' पर अब अपनी सफाई, हमारे सिलेबस में नहीं है ये चैप्टर

CBSE ने दी 9वीं की एक किताब में ‘डेटिंग और रिलेशनशिप चैप्टर’ पर अब अपनी सफाई

नई दिल्ली:

CBSE Class 9th Chapter Viral News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पिछले दो दिन से सीबीएसई की क्लास 9वीं का एक चैप्टर सुर्खियों में है. यह चैप्टर डेटिंग और रिलेशनशिप पर आधारित है. इस चैप्टर में डेटिंग और रिलेशनशिप के साथ-साथ क्रश, घोस्टिंग, कैटफिशिंग और साइबरबुलिंग जैसे पापुलर डेटिंग शब्दों को समझाने की बात कही जा रही थी. देखते ही देखते यह चैप्टर इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसे लोगों ने whatsapp समेत दूसरों सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा करने लगें. सोशल साइट पर पाठ्यपुस्तक की तस्वीरें वायरल होने के बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने डेटिंग और रिलेशनशिप पर सीबीएसई कक्षा 9वीं के चैप्टर पर सफाई जारी की है. सीबीएसई बोर्ड ने एक्स पर इन दावों को खारिज करते हुए कहा, वह किताबें प्रकाशित नहीं करता है और मीडिया का एक वर्ग एक किताब को गलत तरीके से सीबीएसई का प्रकाशन बता रहा है. 

यह भी पढ़ें



[ad_2]

Source link

x