CBI ने संदेशखाली में शाहजहां शेख के ठिकानों पर की छापेमारी, तलाशी में मिले आपत्तिजनक दस्तावेज
[ad_1]
कोलकाता: सीबीआई के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशाखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक दल पर हमले की जांच के सिलसिले टीएमसी के निलंबित नेता शाहजहां शेख के आवास और कार्यालय पर शुक्रवार को छापेमारी की. सीबीआई के अधिकारी हमले के संबंध में सबूत इकट्ठा करने के लिए संदेशखाली स्थित सरबेरिया के अकुंचीपारा इलाके में शाहजहां के आवास के पास के इलाकों में भी गए. इसके बाद अधिकारी उसके कार्यालय गए. इस छापेमारी में फोरेंसिक और प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों ने भी सीबीआई टीम को सहयोग दिया. छापे मारने वाली 14-सदस्यीय टीम में सीबीआई के छह कर्मियों और छह केंद्रीय फोरेंसिक अधिकारियों के अलावा प्रवर्तन निदेशालय के वे दो कर्मी भी शामिल थे, जो 5 जनवरी को किये गये हमले में घायल हुए थे.
शाहजहां शेख को राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है. उसे पांच जनवरी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भीड़ द्वारा उस समय हमला किए जाने संबंधी मामले में गिरफ्तार किया गया, जब अधिकारी कथित राशन घोटाले से जुड़े मामले के सिलसिले में उसके आवास परिसर गए थे. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों के कर्मियों की सुरक्षा के लिए इलाके में केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है.
उन्होंने बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शेख के आवास पर लगाई गई सील को परिसर में प्रवेश करने के लिए खोल दिया. वे. जांच के लिए इलाके की वीडियोग्राफी भी कर रहे हैं और उसका नक्शा भी तैयार कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि फोरेंसिक टीम को शाहजहां शेख के घर पर सबूत इकट्ठा करने में कई घंटे लग गए. शेख को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई का एक दल गुरुवार को भी संदेशखाली स्थित उसके आवास गया था. अधिकारियों ने बताया कि दोनों परिसरों में ताला लगा मिलने के बाद टीम ने बाहर से वहां की तस्वीरें लीं और चली गई.
सीबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई हैं.’ कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने बुधवार को शेख को पश्चिम बंगाल सीआईडी से हिरासत में ले लिया था. शेख और अन्य लोगों पर संदेशखाली में महिलाओं से यौन शोषण और जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई हमले की जांच के तहत शेख के मोबाइल फोन कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर संदेशखाली से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुकुमार महता ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि पांच जनवरी को उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने में सहायता का अनुरोध करते हुए शेख को फोन किया था, लेकिन ‘‘शेख ने कहा था कि वह क्षेत्र में नहीं हैं.’’
.
Tags: CBI Raid, India news, TMC Leader, West bengal news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 03:47 IST
[ad_2]
Source link