CBCS के तहत स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर डेट जारी, इन 33 कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन

[ad_1]

गुलशन कश्यप/जमुई : अगर आपने अभी-अभी इंटर पास किया है और स्नातक में एडमिशन लेना है तो मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीनस्थ इन 33 कॉलेजों में नामांकन करा सकते हैं. दरअसल, मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है. अगर आप स्नातक के छात्र हैं और मुंगेर विश्वविद्यालय के 33 कॉलेज में से किसी एक में नामांकन कराना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है.

दरअसल, मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा इसको लेकर डेट शीट भी जारी कर दिया है. जिसमें छात्रों को बिना विलंब शुल्क के नामांकन करने के लिए आखिरी तारीख निर्गत कर दी गई है. अगर इस तिथि में छात्रों ने नामांकन प्रपत्र भरा तो उन्हें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी और वह स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन कर सकते हैं.

इस तारीख तक भर सकते हैं नामांकन प्रपत्र
मुंगेर विश्वविद्यालय के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू डॉ. भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा 33 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2024-28 के लिए सीबीसीएस के तहत स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. उन्होंने बताया कि सीबीसीएस सत्र 2024-28 के तहत 4 वर्षीय स्नातक सेमेस्टर-1 के नए सत्र में नामांकन को लेकर 6 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गई है तथा इच्छुक विद्यार्थी 20 अप्रैल तक विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : बैंगन जैसा रंग…अंदर से बर्फ का गोला है यह फल, खाने से बॉडी रहे कूल-कूल, वजन को करे कम, जबरदस्त हैं फायदे

इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
मुंगेर विश्वविद्यालय के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू डॉ. भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि जो भी विद्यार्थी मुंगेर विश्वविद्यालय में नामांकन लेना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को इसके लिए एक हजार रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि आवेदन के लिए उन्हें मैट्रिक का प्रवेश पत्र, अंक प्रमाण पत्र और इंटरमीडिएट के प्रवेश पत्र के साथ अंक प्रमाण पत्र की वेबकॉपी को अपलोड करना होगा.

नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा. इसके आधार पर ही विद्यार्थियों को उनके संबंधित कॉलेजों में नामांकन दिया जाएगा. अगर आप भी मुंगेर विश्वविद्यालय में पढ़ने के इच्छुक हैं तो आज ही जाकर विश्वविद्यालय का ऑफिशियल वेबसाइट पर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18

[ad_2]

Source link

x