Career Tips: 12वीं आर्ट्स के बाद यहां बनाएं करियर, लाखों में होगी सैलरी, नौकरी की लगेगी लाइन

[ad_1]

Career Options After 12th Arts 2023 10 640b777643e9559adf75b81e631b237e Career Tips: 12वीं आर्ट्स के बाद यहां बनाएं करियर, लाखों में होगी सैलरी, नौकरी की लगेगी लाइन

नई दिल्ली (Career Options after 12th Arts). 10वीं बोर्ड परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स के सामने कई ऑप्शन होते हैं. वह चाहें तो 11वीं-12वीं की पढ़ाई साइंस (बायो/ मैथ या दोनों), कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम से कर सकते हैं. 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले छात्र ग्रेजुएशन में सामान्य ऑनर्स डिग्री लेने के अलावा भी कई कोर्स कर सकते हैं.

आर्ट्स स्ट्रीम बहुत विस्तृत है. इसमें कई विषय होते हैं (12th Arts Subjects). आपकी जिस भी विषय में रुचि हो, उसी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकते हैं. आर्ट्स स्ट्रीम के कई कोर्स ऐसे हैं, जिनमें अच्छी जॉब और बेहतरीन सैलरी के ऑप्शन मिलते हैं (High Paying Jobs). आप इनमें से किसी में भी करियर बना सकते हैं.

बीए के बाद हैं कई ऑप्शन
आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स बीए की पढ़ाई करते हैं. आप चाहें तो सोशियोलॉजी या अपनी पसंद के अन्य विषयों में बीए कर सकते हैं (BA In Sociology Jobs). देश की कई यूनिवर्सिटी में बीए कोर्स की पढ़ाई होती है. बीए इन सोशियोलॉजी करने के बाद पोस्टग्रेजुएशन और पीएचडी करके असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं (Assistant Professor Jobs).

लॉ में बनाएं करियर
लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उससे जुड़ा कोर्स करना जरूरी है. 12वीं बाद बीए एलएलबी इंटीग्रेटेड कोर्स करके वकील बन सकते हैं (BA LLB Course). इसके लिए क्लैट परीक्षा देकर देश के बेस्ट लॉ इंस्टीट्यूट में भी एडमिशन हासिल कर सकते हैं. आज के दौर में वकीलों को अच्छी खासी सैलरी मिल रही है. आप चाहें तो अपनी फर्म भी शुरू कर सकते हैं.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स 12वीं में आर्ट्स सिर्फ इसीलिए लेते हैं ताकि ग्रेजुएशन के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकें (Sarkari Naukri). एसएससी (SSC), बैंक की नौकरी (Bank Jobs), यूपीएससी सिविल सर्विस आदि जॉब्स (UPSC Jobs) में आर्ट्स विषय से जुड़े कई सवाल होते हैं. सरकारी नौकरी में जॉब सिक्योरिटी ज्यादा रहती है.

ये भी पढ़ें:
UPSC में 3 बार फेल, फ्री कोचिंग ने बनाया IAS, टॉप 100 में मिली रैंक
गूगल में कैसे मिलती है नौकरी? ये 10 जॉब्स दिला सकते हैं लाखों-करोड़ों का पैकेज

Tags: Career Guidance, Career Tips, Upsc exam

[ad_2]

Source link

x