Byjus Asked To Pay Rs 9,000 Crore For Violating Foreign Funding Laws By ED – ED ने BYJUs को विदेशी फंडिंग कानूनों के उल्लंघन के मामले में 9000 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा
[ad_1]

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से अपने वित्तीय स्टेटमेंट तैयार नहीं किए हैं.
ED ने BYJU’s को विदेशी फंडिंग कानूनों के उल्लंघन के मामले में 9000 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है. ईडी ने BYJU,s के खिलाफ फेमा की जांच में 9 हजार करोड़ की गड़बड़ी पाई. इस साल की शुरुआत में ईडी ने BYJU’s से जुड़े परिसरों पर तलाशी ली थी और कहा था. कंपनी बायजू के नाम से लोकप्रिय ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल चलाती है. तलाशी और जब्ती की कार्रवाई के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया गया.
यह भी पढ़ें
छापेमारी यह भी पता चला है कि कंपनी को 2011 से 2023 की अवधि के दौरान 28000 करोड़ रुपये (लगभग) का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, कंपनी ने इसी अवधि के दौरान विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के नाम पर विदेश में 9754 करोड़ रुपये (लगभग) भी भेजे हैं. कंपनी ने विज्ञापन और मार्केटिंग खर्चों के नाम पर लगभग 944 करोड़ रुपये जमा किए हैं, जिसमें विदेश भेजा गया पैसा भी शामिल है.
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से अपने वित्तीय स्टेटमेंट तैयार नहीं किए हैं और खातों का ऑडिट नहीं कराया है, जो जरूरी था. इसलिए, कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों की वास्तविकता की बैंकों से जांच की जा रही है. कई निजी व्यक्तियों से मिली शिकायतों के आधार पर इसके खिलाफ जांच शुरू की गई थी. ईडी द्वारा की गई जांच के दौरान, संस्थापक और सीईओ रवीन्द्रन बायजू को कई समन जारी किए गए. हालांकि, वह हमेशा टालमटोल करते रहे और कभी भी जांच के दौरान उपस्थित नहीं हुए.
ये भी पढ़ें : “जल्द ही आप तक पहुंचेंगे”: 10 दिनों से सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए उम्मीद और आशा की आवाज
ये भी पढ़ें : झीरम घाटी हमला केस में कांग्रेसी नेताओं की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट से NIA को झटका
[ad_2]
Source link