Budget Session Of Parliament F0rom 31 January To 9 February, Budget To Be Presented On 1 February: Sources – संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट : सूत्र
[ad_1]

Parliament Budget Session 2024: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र
Table of Contents
खास बातें
- एक फरवरी को पेश किया जाएगा आम बजट
- 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा संसद का बजट सत्र
- इस बार के सत्र में कई बड़े बिलों पर हो सकती है चर्चा
नई दिल्ली:
Parliament Budget Session: संसद का बजट सत्र इस बार 31 जनवरी से प्रारंभ होकर 9 फरवरी तक चलेगा. सूत्रों के अनुसार इस दौरान 1 फरवरी को आम बजट भी पेश किया जाएगा. ये अंतरिम बजट होगा. मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह अंतिम बजट है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को 31 जनवरी को संबोधित करेंगी. बता दें कि 17वीं लोकसभा का यह अंतिम संसद सत्र भी होगा.इस बार का बजट आम चुनाव से ठीक पहले पेश किया जाना है. ऐसे में सूत्रों के अनुसार इस बार केंद्र सरकार की तरफ कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है.
शीतकालीन सत्र में हुआ था हंगामा
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ था. उस दौरान संसद के दोनों सदनों के बीच कई अहम बिलों पर चर्चा हुई थी और कई अहम कानून भी पास कराए गए थे. शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर भी विपक्ष केंद्र से जवाब मांग रहा था. विपक्षी दलों की मांग थी कि संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सदन में बयान में दें. जबकि केंद्र सरकार का कहना था कि विपक्ष सदन में अहम मुद्दों पर चर्चा करने से बच रहा है.
140 से ज्यादा सांसद किए गए थे निलंबित
शीतकालीन सत्र में संसद के दोनों सदन से 140 से ज्यादा सांसदों को निलंबित भी किया गया था. दोनों ही सदन से सांसदों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत निलंबित किया गया था. सांसदों के निलंबन को लेकर बाद में विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया था और संसद भवन से एक मार्च भी निकाला था.
[ad_2]
Source link