Brother Idea Of Protecting Baby Sister On Cycle Goes Viral Heart Touching Moment Caught On Camera
[ad_1]
Brother Used Amazing Desi Jugaad To Keep Sister Safe: भाई-बहन का रिश्ता सच में बेहद प्यारा होता है, वो लड़ते हैं, झगड़ते हैं, लेकिन प्यार कभी कम नहीं होता. जरूरत पड़ जाए तो लड़ने-झगड़ने वाले भाई-बहन ही एक-दूसरे की सबसे मजबूत ढाल बन जाते हैं. भाई-बहन की एक ऐसी ही प्यारी जोड़ी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल जमकर हो रहा है, जिसमें एक भाई अपनी छोटी सी बहन को बड़ा संभाल कर साइकिल की सवारी करता नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
भाई-बहन के प्यार को दिखाता वीडियो
जिंदगी गुलजार है के इंस्टाग्राम पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, 9 से 10 साल का एक बच्चा साइकिल पर पीछे एक छोटी बच्ची को बिठा कर ले जा रहा है, जो उसकी बहन है. ऐसा वीडियो पर लिखे टेक्स्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है. बहन साइकिल पर पीछे बैठ कर जोर से अपने भैया के शर्ट को पकड़े नजर आ रही है. बच्ची साइकिल पर पीछे बैठे हुए कहीं गिर न जाए या उसका पैर साइकिल के पहियों में न आ जाए, इसलिए लड़के ने यानि बड़े भाई ने छोटी बहन के पैरों को साइकिल में बांध दिया है.
लोगों ने लुटाया प्यार
वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, इसे 52 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा भाई सबको मिले.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘कितने प्यारी भाई बहन की जोड़ी है.’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘बहन का पैर चक्के में न फंसे, इसलिए उसे रस्सी से बांध दिया है.’
ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में “वी गेम”
[ad_2]
Source link