Bramayugam OTT Release mammootty horror film to be release on sony liv

[ad_1]

Bramayugam OTT Release: सुपरस्टार ममूटी की हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘ब्रह्मयुगम’ 15 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रोमांच और रहस्य से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्मस मिल रहे हैं. वहीं विदेशों में भी इस पैन इंडिया फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा.

‘ब्रह्मयुगम’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
वहीं अब इस हॉरर थ्रिलर फिल्म के ओटीटी रिलीज का भी खुलासा हो गया है. तो आइए जानते हैं कि ममूटी की इस फिल्म को ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के राइट्स सोनी लिव के पास हैं. ऐसे में जल्द ही ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम करने वाली है. हांलाकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘ब्रह्मयुगम’ ने अपने ओपनिंग डे पर दिन 3.1 करोड़ रुपये की कमाई की. 15 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कुल 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में फिल्म बहुत जल्द अपना बजट क्रॉस कर लेगी. बता दें कि ये फिल्म 27 करोड़ के बजट में बनी है. मलयालम भाषा की ये मूवी हिंदी बेल्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जी हां, इस हॉरर थ्रिलर मूवी को लेकर दर्शकों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म में ममूटी की जबरदस्त एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है. 


‘भ्रमयुगम’ को राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले राहुल ने साल 2022 में हॉरर फिल्म ‘भूतकालम’ को भी डायरेक्ट किया था. वहीं ‘ब्रह्मयुगम’ की स्टार कास्ट के बारे में बता करें तो ममूटी के अलावा फिल्म में अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन और अमाल्दा लिज भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.

बेहद खतरनाक रोल में दिखें ममूटी 
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार 72 साल के मामूटी हर बार अपने रोल के साथ दर्शकों को हैरान कर देते हैं. ‘ब्रह्मयुगम’ में भी ममूटी का किरदार बहुत अलग है. फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह की हंसी वो हंसते हैं वो तो बहुत ही कमाल का है. 


ये भी पढ़ें: बेटी ईशा देओल के भरत तख्तानी संग तलाक से ‘दुखी’ हैं पापा धर्मेंद्र, बोले- ‘शादी बचाई जा सकती है तो दोबारा….’



[ad_2]

Source link

x