Brahma Muhurt: Doing These Things In Brahma Muhurt Can Make You Successful In Life  – Brahma Muhurt: रोज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में कुछ काम करने माने जाते हैं बेहद शुभ, मान्यतानुसार मिलती है सफलता 

[ad_1]

Brahma Muhurt: रोज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में कुछ काम करने माने जाते हैं बेहद शुभ, मान्यतानुसार मिलती है सफलता 

Brahma Muhurt Importance: ब्रह्म मुहूर्त में किए जा सकते हैं कुछ शुभ माने जाने वाले काम. 

Brahma Muhurt: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है. चाहे कुछ खरीदना हो, कोई पूजा हो या फिर कोई मांगलिक कार्य, शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) का अत्यधिक महत्व होता है. ब्रह्म मुहूर्त भी ऐसा ही शुभ समय है जिसमें कुछ कार्य करने बेहद शुभ माने जाते हैं. कहते हैं ब्रह्म मुहूर्त में इन कामों को करने पर जीवन में खुशहाली और सफलता (Success) आती है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच का समय होता है. इस समय उठकर कुछ काम किए जा सकते हैं. जानिए किन कामों को ब्रह्म मुहूर्त में करने पर मान्यतानुसार सफलता के द्वार खुल जाते हैं. 

Saphala Ekadashi 2024: साल की पहली एकादशी पड़ रही है इस दिन, जानिए तिथि और विष्णु पूजा का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त में कुछ काम करने माने जाते हैं शुभ 

भगवान का ध्यान करना 

मान्यतानुसार ब्रह्म मुहूर्त में अपने आराध्य का ध्यान करना बेहद शुभ होता है. अपने भगवान का ध्यान करना और ब्रह्म मुहूर्त में 5 मिनट देवता के नाम को दोहराना शुभ होता है. माना जाता है कि सच्चे मन और विश्वास के साथ ऐसा किया जाए तो भगवान सभी मनोकामनाएं सुनते हैं और उन्हें पूर्ण भी करते हैं. हालांकि, इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि आप जिस स्थान पर बैठकर भगवान का ध्यान कर रहे हैं वो स्थान साफ हो और वहां पर किसी तरह की गंदगी या कूड़ा-करकट ना हो. 

पूजा करना 

ब्रह्म मुहूर्त में पूजा-पाठ (Brahma Muhurt Puja) करना अतिउत्तम होता है. माना जाता है कि इस मुहूर्त में नहाने के पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करने और फिर पूजा करने की विशेष मान्यता होती है. इस समय सच्चे मन से पूजा की जाए तो मान्यतानुसार पूजा का फल जरूर मिलता है. 

पढ़ाई करना 

ब्रह्म मुहूर्त में पढ़ाई करना अच्छा माना जाता है. बुद्धि और ज्ञान अर्जित करने का भी यह अच्छा समय है. धार्मिक कारणों से हटकर भी सुबह के समय पढ़ाई करने को अच्छा मानते हैं. कहते हैं इस समय पढ़ी गई चीजें लंबे समय तक याद रहती हैं. 

सकारात्मक बातें सोचना 

माना जाता है कि ब्रह्म मुहूर्त में अपने मन में नकारात्मकता नहीं लानी चाहिए. मन में नकारात्मक भाव ना आएं इसीलिए सकारात्मक बातें सोचनी चाहिए. ब्रह्म मुहूर्त में विशेषकर सकारात्मक (Positive) बातें सोचनी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

[ad_2]

Source link

x