BPSC Teacher Exam: सीवान में है सेंटर तो न हों परेशान, नि:शुल्क रहने-खाने की है व्यवस्था, जानें लोकेशन  

[ad_1]

3380127 HYP 0 FEATUREIMG 20230822 WA03482 BPSC Teacher Exam: सीवान में है सेंटर तो न हों परेशान, नि:शुल्क रहने-खाने की है व्यवस्था, जानें लोकेशन  

अंकित कुमार सिंह/सीवान. बिहार के सीवान में शिक्षक भर्ती के लिए 24 अगस्त से बीपीएससी की परीक्षा शुरू होने वाली है. बीपीएससी की ओर से 24 और 25 अगस्त यानी दो दिन परीक्षा ली जाएगी. वहीं इसको लेकर दूर-दराज के परीक्षार्थी अपने-अपने सेंटर का रुख करने लगे हैं. इस दौरान कई परीक्षार्थियों को रहने तक की व्यवस्था नहीं हो पाई है. हालांकि सीवान में परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए एक समाजसेवी संस्था ने रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था की है.

बीपीएससी परीक्षा को लेकर कई जगह देखा जा रहा है कि ठहरने के लिए कमरा नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए सीवान के समाजसेवी संस्था ने विशेष पहल की है. संस्था के सदस्य विपिन कुमार यादव ने बताया कि जीवन सेवा संस्थान की तरफ से नि:शुल्क रात्रि ठहराव की व्यवस्था की गई है. साथ ही भोजन का भी उत्तम प्रबंध किया गया है.

निःशुल्क भोजन

संस्था के सदस्य विपिन ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए सीवान के बाईपास रोड स्थित दरोगा प्रसाद राय कॉलेज के पास शिक्षक नगर कंधवारा में रहने की व्यवस्था की गई है. यहां परीक्षार्थी आराम से आकर रह सकते हैं और उनके लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था मिलेगी. साथ ही सेंटर तक पहुंचने के लिए भी गाइड किया जाएगा.

निःशुल्क आवास

संस्था के सदस्य विपिन कुमार यादव ने बताया कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर 100 परीक्षार्थियों के रहने और खाने तक का व्यवस्था कर दिया गया है. परीक्षार्थी को ठहरने के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी, व्हाट्सएप नंबर 9801472972 पर भेजना होगा. इसके बाद उनका नंबर नोट कर रहने का प्रबंध किया जाएगा. इसके अलावा परीक्षार्थी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी भी इस नंबर पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 23 अगस्त की सुबह में सारी व्यवस्थाएं कर दी जाएगी. अभ्यर्थी 23 अगस्त की शाम से आ सकते हैं और 25 अगस्त तक ठहर सकते हैं.

Tags: Exam news, Local18, Siwan news

[ad_2]

Source link

x