BPSC शिक्षक बहाली को लेकर चल रही स्पेशल ट्रेनें, कई ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, देखें डिटेल
[ad_1]
उधव कृष्ण/पटना. बीपीएससी शिक्षक बहाली की अभी परीक्षा चल रही है. इसे लेकर बिहार के सभी शहरों में परीक्षार्थियों की भारी भीड़ दिख रही है. ऐसे में परीक्षार्थियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं. पूर्व मध्य रेल द्वारा कई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जबकि कई ट्रेनों के परिचालन अवधि में भी बदलाव भी किए गए हैं.
इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
>> पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में 18.15 बजे पटना से बक्सर के लिए परिचालित की जाएगी.
>> पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में 18.25 बजे पटना से झाझा के लिए परिचालित की जाएगी.
>> दानापुर परीक्षा स्पेशल-यह परीक्षा स्पेशल दिनांक 26 अगस्त को दानापुर से 19.00 बजे खुलकर पटना, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, न्यू बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, दौरम मधेपुरा, बनमनखी स्टेशनों पर रूकते हुए 03.00 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी. वापसी में 26 और 27 अगस्त को पूर्णिया कोर्ट से 04.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशनों पर रूकते हुए 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
बदले हुए समय से परिचालित होने वाले ट्रेनें
>> 13243 पटना-भभुआ रोड एक्सप्रेस पटना से 17.45 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी और गया तक सभी स्टेशनों पर रूकेगी.
>> 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी.
>> 03203 पटना-डीडीयू पैसेंजर 12.35 बजे के बजाए 13.00 बजे खुलेगी.
>> 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस 17.05 बजे के बजाए 18.20 बजे खुलेगी.
>> 13257 दनापुर-आनंद विहार जनसाधारण दानापुर से 16.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी.
>> 03276 गया-पटना स्पेशल 12.45 बजे के बजाए 13.00 बजे खुलेगी.
>> 03214 गया-पटना स्पेशल 13.45 बजे के बजाए 14.45 बजे खुलेगी.
>> 03274 गया-पटना स्पेशल 18.00 बजे के बजाए 18.30 बजे खुलेगी.
>> 03354 गया-पटना स्पेशल 18.45 बजे के बजाए 19.00 बजे खुलेगी.
>> 13243 पटना-भभुआ रोड एक्सप्रेस पटना से 17.45 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी और गया तक सभी स्टेशनों पर रूकेगी.
>> 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी.
>> 03203 पटना-डीडीयू पैसेंजर 12.35 बजे के बजाए 13.00 बजे खुलेगी.
>> 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस 17.05 बजे के बजाए 18.20 बजे खुलेगी.
>> 13257 दनापुर-आनंद विहार जनसाधारण दानापुर से 16.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 21:38 IST
[ad_2]
Source link