bollywood celebrities salman and shahrukh khan favourite perfume – News18 हिंदी

[ad_1]

सरला प्रकाश/हैदराबाद:  रमजान के मुबारक महीने में इबारत कर रहे लोगों को ईद का बेसब्री से इंतजार है. बाजारों की रौकन बढ़ गई है. पर इस बीच हैदराबाद में काचीगुडा चौराहे पर स्थित आला परफ्यूम्स एंड अटार्स की खुशबू यानी परफ्यूम की तैयारी तेज हो गयी है. दशकों से काचीगुडा की तंग गलियों को अपने खुशबू महकाने वाली इस दुकान को आप इत्रमहल भी कह सकते हैं.

इस दुकान की शुरुआत अहमद ने की थी. यह दुकान देशभर में इत्र के लिए फेमस है. इस दुकान में 400 से भी अधिक प्रकार के इत्र है, जो ग्राहकों की आर्डर पर तैयार किया गया है. इस दुकान की खास बात यह है कि यहां लोग विदेशी इत्र का सेम्पल देकर ठीक वैसा ही इत्र या परफ्यूम तैयार करवाते हैं. इस दुकान की सबसे खास बात यह भी है कि इस आउटलेट पर कर्मचारी ग्राहक की मौजूदगी में उनके पसंद का परफ्यूम तैयार करते हैं. इनके वहां बनाए गये इत्र की खुशबू 12 से 14 घंटे तक ठीक वैसी ही बनी रहती है.

बॉलीवुड एक्टर सलमाम खान और शाहरुख खान भी इस इत्र के आउटलेट से अपने लिए परफ्यूम और इत्र मंगवाते हैं. यहां आपको इस्तेमाल के हिसाब से भी इत्र मिल जाएगा. रोजाना इस्तेमाल  के लिए अलग से इत्र तैयार होती है. पार्टी वगैरा के लिए अलग परफ्यूम इनके वहां तैयार किया जाता है.

लोकल 18 की टीम से बात करते हुए वहां के एक कारीगर ने बताया कि वह ग्राहक के डिमांड के अनुसार इत्र और परफ्यूम तैयार करते हैं. आगे बताते है कि उनके वहां 30 ml से लेकर 100 ml तक का इत्र मिलता है. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ खास तरह की खुशबू लेकर लोग उनके वहां आते हैं. जिसको समय पर ग्राहक सामने तैयार कर उन्हें उपलब्ध करा दिया जाता है.

Tags: Hyderabad News, Local18

[ad_2]

Source link

x