BJP Leader Karan Banka Committed Suicide By Shoots Himself Dead In South Delhi – दिल्ली: बीजेपी नेता करण बांका ने पीएसओ के पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस
[ad_1]

ग्रेटर कैलाश:
साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में बीजेपी के युवा जिला महामंत्री ने खुदकुशी कर ली है. बीजेपी नेता करण बांका ने अपने पीएसओ की पिस्टल लेकर अपने आप को गोली मार ली. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें
दरअसल, पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि करण बंका बाथरूम में फिसल गए और उनके सिर में चोट लगी है. जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन जब पुलिस की टीम मैक्स अस्पताल पहुँची तो पता चला की करण ने बाथरूम में खुद को गोली मार ली थी.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि करण ने खुदकुशी के लिए जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया था वो उनके पीएसओ की थी. इसके साथ ही ये भी पता चला कि करण बांका इन दिनों पैसों की तंगी से गुजर रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
[ad_2]
Source link