Birthday Celebration Of 103-Year-Old UK Woman In Care Home With Rave Themed Party

[ad_1]

103 साल की 'दादी' को मिला बर्थडे पर गजब का सरप्राइज, रेव पार्टी की थीम पर चला सेलिब्रेशन

103-Year-Old Woman Celebrates Birthday: उम्र के 103वें साल में जन्मदिन का जश्न, वो भी केयर होम में और रेव पार्टी की थीम पर…ये सारी बातें किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है, लेकिन ये हकीकत है. हाल ही में एक केयर होम में रहने वाली बुजुर्ग ने अपना 103वां जन्मदिन पूरे जोश के साथ मनाया. पार्टी को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए नीयन लाइट और चमकदार लड़ियों को लगाकर केयर होम के कमरे को एक दिन के लिए क्लब के माहौल में बदल दिया गया. केयर होम की रेजिडेंट और उनके दो बेटों, रॉबर्ट और जॉन के लिए यह बर्थडे पार्टी कभी न भूलने वाला फुल ऑन एनर्जेटिक इवेंट था.

यह भी पढ़ें

ब्रिटेन में लिंकनशायर में सामने आया ये अनोखा इवेंट (Birthday Celebration)

पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में लिंकनशायर के ग्रिम्सबी में चेस्टनट्स रेजिडेंशियल केयर होम में वेरा साक ने एक मार्च को अपने 103वें जन्मदिन का जश्न मनाया. अपनी मां के लिए अपने इमोशन को जाहिर करते हुए जॉन ने केयर होम को भी थैंक्स कहा. उन्होने कहा, ‘वे सभी ड्यूटी की सीमा से पार चले गए हैं. मुझे लगता है कि केयर होम के कर्मचारी बहुत कमाल के हैं.’

ऐसा हर दिन नहीं होता कि कोई 103 साल का हो जाए

जॉन ने आगे कहा, ‘रेजिडेंट्स को उनके हाल पर छोड़ने के बजाय, यहां हमेशा कुछ न कुछ होता रहता है. हालांकि, यह दो तरफा बात है. हम दूसरों की तरह रिएक्शंस नहीं दे सकते, लेकिन यह कमरा आज खुशी से भरा है. अगर कोई दूसरा खास मौका होता तो वे शायद ऐसा नहीं करते.’

केयर होम मैनेजर एम्मा फिलिप्स ने कहा, ‘हम हमेशा अपने रेजिडेंट्स के जन्मदिन के लिए स्पेशल कार्यक्रमों की योजना बनाते हैं. हमारी टीम ने इस बर्थडे पार्टी पर बहुत कड़ी मेहनत की है, लेकिन ऐसा हर दिन नहीं होता कि कोई 103 साल का हो जाए.’

केयर होम ग्रुप के सीईओ ट्रेसी एटकिन्स ने की कर्मचारियों की तारीफ

केयर होम ग्रुप के सीईओ ट्रेसी एटकिन्स ने बताया, ‘हमारे सभी केयर होम अपने रेजिडेंट्स की खासियतों और उनके पर्सनालिटी को बढ़ावा देते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे कर्मचारी हर दिन बुजुर्ग रेजिडेंट्स के लिए खुशी और मनोरंजन सुनिश्चित करने के लिए काम करते हैं, लेकिन यह मौका कुछ खास है. मैं वेरा का जन्मदिन मनाने के लिए इस तरह की योजना बनाने और अद्भुत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपने कर्मचारियों के समर्पण और कड़ी मेहनत से बहुत प्रभावित हूं.’

[ad_2]

Source link

x