Bihar Law Minister Security Personnel Clashed Outside RJD Office Video Viral – बिहार: RJD दफ्तर के बाहर भिड़े कानून मंत्री के सुरक्षाकर्मी, बीच सड़क जमकर चले लात-जूते
[ad_1]

बिहार के कानून मंत्री शमीम अहमद के सुरक्षा गार्ड आपस में भिड़ गए.
पटना:
बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों के हंगामे और टेबल-कुर्सियां पटकने की घटना के बाद अब कानून मंत्री के सुरक्षाकर्मियों के आपस में भिड़ने की खबर है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) दफ्तर के बाहर कानून मंत्री शमीम अहमद के सुरक्षा गार्ड आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मुक्केबाजी के साथ लात-जूते भी खूब चले. मारपीट के दौरान एक गार्ड ने दूसरे पर पिस्टल तक तान दी. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को एक दूसरे से अलग किया. उसके बाद स्थिति काबू में आई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link