Bihar Board Inter Result 2024 Released See District Wise Toppers List of Science Commerce And Arts BSEB 12th result 2024
[ad_1]
Bihar Board Inter Results 2024 Released Topper’s List: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार का कुल पास प्रतिशत 87.21 परसेंट रहा. पिछले कई सालों में इस बार के नतीजे सबसे अच्छे रहे हैं साथ ही बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट रिलीज करने का रिकॉर्ड भी बना लिया है. किस जिले से ज्यादा स्टूडेंट्स ने टॉप किया है, आइये जानते हैं. किस स्ट्रीम में किसका जलवा रहा ये भी यहां चेक किया जा सकता है.
साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में ऐसे रहे नतीजे
जिलेवार नतीजों की बात करें तो इस बार साइंस स्ट्रीम में जिन 11 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है उनमें से तीन सीवान के हैं. इस प्रकार साइंस में सीवान जिले का जलवा रहा. अब बात करें आर्ट्स की तो आर्ट्स के टॉप 5 स्टूडेंट्स में से दो पटना के हैं. इस प्रकार आर्ट्स में पटना का जलवा रहा.
आखिर में आते हैं कॉमर्स स्ट्रीम पर. कॉमर्स में टॉप करने वाले 8 स्टूडेंट्स में से दो स्टूडेंट नवादा के हैं और दो पटाना के हैं. इस प्रकार ये स्थान कंबाइन रूप से नवादा और पटना को जाता है. कॉर्मस में एक नहीं दो जिलों ने टॉप में जगह बनाई है. इस बार के नतीजे पिछले कई सालों में सबसे अच्छे रहे हैं.
किस स्ट्रीम से किसने किया टॉप
इस साल साइंस के टॉपर रहे मृत्युंजर कुमार, जिनके 96.2 पररेंस मार्क्स आए. कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने 95.6 परसेंट के साथ टॉप किया. तीसरी स्ट्रीम यानी आर्ट्स के टॉपर रहे तुषार कुमार, जिनके 96.4 परसेंट मार्क्स आए.
इस साल सबसे बढ़िया रहा रिजल्ट
पिछले कई सालों की तुलना करें तो इस साल यानी साल 2024 में नतीजे सबसे बढ़िया रहे हैं.
साल 2024 – 87.21%
साल 2023 – 82.74%
साल 2022 – 80.15%
साल 2021 – 78.04 %
साल 2020 – 80.44 %
साल 2019 – 79.76 %.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link